टी20 क्रिकेट वर्ल्डकप समाप्त हो गया है लेकिन अब और भी एक्साइटिंग गेम का महाकुंभ सामने है। जी हां दुनिया भर में फुटबॉल के लिए फीफा वर्ल्डकप (FIFA World Cup) महाकुंभ जैसा ही है, जहां दुनिया भर की 32 टीमें कुल 64 मुकाबलों में अपना जौहर दिखाएंगी।
FIFA World Cup 2022 Qatar. इस साल का फीफा वर्ल्डकप शुरू होने में बस कुछ ही दिनों की देरी है। आगामी 20 नवंबर से फुटबॉल महाकुंभ का किक स्टार्ट होगा। इस बार 32 टीमों को 8 ग्रुप्स में बांटा गया है। हर ग्रुप में 4-4 टीमें आपस में लीग मुकाबले खेलेंगी। कुल 8 ग्रुप में से टॉप की दो-दो टीमें नॉकऑउट मुकाबले में पहुंचेंगी। उसके बाद 8 क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 20 नवंबर को शुरू होने वाले फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल 18 दिसंबर को खेला जाएगा। यानि अगलाे1 महीने पूरी दुनिया फुटबॉल के सितारों का मैदान पर जलवा देखेगी। आप भी फुटबॉल के महाकुंभ में डुबकी लगाना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं पूरा शेड्यूल और फीफा वर्ल्ड कप की हर जानकारी...
फीफा वर्ल्डकप 2022 कतर फीफा वर्ल्डकप 2022 की शुरूआत 20 नवंबर से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा। ब्राजील की टीम 5 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी है और वह फेवरेट के तौर पर शामिल होगी। वहीं फ्रांस भी इस बार ट्राफी की दावेदार है। वहीं अफ्रीकन चैंपियन सेनेगल दुनिया को चौंका सकती है। कतर में होने वाला यह टूर्नामेंट वाकई शानदार होगा क्योंकि कनाडा, मोरक्को, क्रोएशिया और बेल्जियम की टीमें सरप्राइज पैकेज की तरह हैं।
क्या होगा वर्ल्डकप का फार्मेट फीफा वर्ल्डकप 2022 में कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी। सभी टीमों को ए से लेकर एच तक कुल 8 ग्रुप में डिवाइड किया गया है। हर एक ग्रुप में 4-4 टीमें हैं। ग्रुप स्टेज के बाद हर ग्रुप से टाप की 2 टीमें आगे बढ़ेंगी और 16 टीमों का सफर ग्रुप मैच के बाद ही खत्म हो जाएगा। हर ग्रुप की 2 टीम यानी 8 ग्रुप की 16 टीमें नॉकऑउट लेवल में पहुंचेंगी और यह क्वार्टरफाइनल मुकाबले होंगे। यहां से 8 टीमें आगे बढ़ेंगी और 8 बाहर हो जाएंगी। इसी तरह सेमीफाइनल में 4 टीमें और फाइनल में 2 टीम पहुंचेगी। नॉकऑउट मुकाबले में जो भी मैच हारेगी, उसका सफर वहीं खत्म हो जाएगा।
कब-कब होंगे मैच
ग्रुप स्टेज के मैच 20 नवंबर से 02 दिसंबर तक होंगे
राउंड आफ 16 के मुकाबले 03 से 06 दिसंबर तक होंगे
क्वार्टरफाइनल मुकाबले 09 से 10 दिसंबर तक होंगे
सेमीफाइनल मुकाबले 13 से 14 दिसंबर तक होंगे
तीसरे स्थान के लिए मैच 17 दिसंबर को होगा
फीफा वर्ल्डकप का फाइनल 18 दिसंबर को खेला जाएगा
क्या होगी फुटबाल मैच की टाइमिंग
ग्रुप स्टेज के मैच भारतीय समयानुसार शाम 3.30 बजे
ग्रुप स्टेज के दूसरे मैच भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे
नॉकऑउट मुकाबले भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे
ग्रुप स्टेज के मुकाबले भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे