IOA Athletes Commission के लिए चुनी गईं मैरी कॉम-पीवी सिंधू और मीरा बाई चानू, इस एथलीट का भी नाम शामिल

IOA Athletes Commission के लिए भारतीय महिला मुक्केबाज मैरी कॉम (Mary Kom), शटलर पीवी सिंधू (PV Sindhu), वेट लिफ्टर मीरा बाई चानू (Mira bai Chanu) और केशवन (Keshvan) को चुना गया है। इन सभी एथलीट्स ने भारत को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर बड़ी उपलब्धियां दिलाई हैं। 
 

IOA Athletes Commission. आईओए एथलीट कमीशन के लिए भारतीय महिला मुक्केबाज मैरी कॉम (Mary Kom), शटलर पीवी सिंधू (PV Sindhu), वेट लिफ्टर मीरा बाई चानू (Mira bai Chanu) और केशवन (Keshvan) को चुना गया है। इन सभी एथलीट्स ने भारत को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर बड़ी उपलब्धियां दिलाई हैं। 

पांच बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम, दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और विंटर ओलंपियन शिव केशवन को आईओए एथलीट कमीशन के लिए निर्विरोध सदस्य चुना गया है। इसमें कुल 10 प्रतिष्ठित खिलाड़ियों में शामिल किया है, जिन्होंने नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है। आईओए की टॉप बॉडी में जिन 7 अन्य सदस्यों को चुना गया है, उनमें टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू सहित 2012 ओलंपिक में निशानेबाजी में ब्रांज मेडल जीतने वाले गगन नारंग का नाम शामिल है।

Latest Videos

इनके अलावा टेबल टेनिस प्लेयर अचंता शरथ कमल, हॉकी प्लेयर रानी रामपाल, भवानी देवी, रोवर बजरंग लाल और शॉट पुट के पुराने खिलाड़ी ओपी करहाना का भी नाम है। कुल 10 सदस्य चुने गए हैं जिसमें 5 महिला एथलीट्स को जगह दी गई है। सभी सदस्यों ने आईओए के रिटर्निंग ऑफिसर उमेश सिन्हा को नामांकन पत्र सौंपा जिसके बाद सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। जानकारी के अनुसार भारत के लिए पहला व्यक्तिगत ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले अभिनव बिंद्रा इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कैप्टन सरदार सिंह एशिया ओलंपिक परिषद के सदस्य के तौर पर शामिल रहेंगे। जो कि 12 सदस्यीय एथलीट कमीशन को पूरा करेंगे। इन दोनों एथलीट्स के पास वोटिंग का अधिकार होगा।

अभिनव बिंद्रा को 2018 में आठ साल के कार्यकाल के लिए आईओसी एथलीट आयोग के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया था। जबकि सरदार सिंह को 2019 में चार साल के कार्यकाल के लिए ओसीए एथलीट समिति का सदस्य बनाया गया था। भारतीय ओलंपिक संघ का नया संविधान 10 नवंबर को अपनाया गया और इस संविधान के अनुसार एथलीट कमीशन में महिला और पुरूष एथलीट्स को बराबर का प्रतिनिधित्व दिया गया है। कुल छः शीतकालीन ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके केशवन ने कहा कि आईओए के इतिहास में यह पहला पूर्ण एथलीट कमीशन है। केशवन ने यह भी कहा कि यह देश के एथलीट्स के लिए ऐतिहासिक पल है। 

यह भी पढ़ें

...तो इस कन्फ्यूजन का शिकार हो गई टीम इंडिया? गावस्कर ने उठाए सवाल तो फैंस की आंखें खुली
 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts