फुटबॉल मैच में अचानक चलने लगे लात-घूसा, पूरे स्टेडियम में मच गई चीख-पुकार, फीफा ने शुरू की जांच-होगी कार्रवाई

क्वेरेटारो और एटलस (Queretaro Vs Atlas) के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान दोनों टीमों के फैन्स आपस में मारपीट करने लगे। देखते ही देखते दोनों तरफ से लात, घूसे चलने लगे। आलम यह कि मैच देखने आए परिवारों को किसी तरह भाग कर जान बचानी पड़ी।

Asianet News Hindi | Published : Mar 7, 2022 1:17 AM IST

मेक्सिको सिटी। मैक्सिकन फुटबॉल मैच (Mexican Footbal Match) में दो टीमों के प्रशंसकों के बीच हुई हिंसा में कम से कम 26 लोग घायल हो गए। क्वेरेटारो शहर के ला कोर्रेगिडोरा स्टेडियम में क्वेरेटारो और एटलस (Queretaro Vs Atlas) के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान दोनों टीमों के फैन्स आपस में मारपीट करने लगे। देखते ही देखते दोनों तरफ से लात, घूसे चलने लगे। आलम यह कि मैच देखने आए परिवारों को किसी तरह भाग कर जान बचानी पड़ी। मारपीट पूरे स्टेडियम में फैलने की वजह से मैच को बीच में ही रोकना। खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए मैदान में ही सुरक्षा बलों को भेजकर किसी तरह निकाला जा सका।

26 लोग अस्पताल में भर्ती, तीन गंभीर, 10 बेहद नाजुक

Latest Videos

क्वेरेटारो के राज्य के गवर्नर मौरिसियो कुरी ने रविवार को कहा कि अस्पताल ले जाया गया 26 लोगों में से तीन को छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि तीन की हालत गंभीर है। जबकि 10 की हालत बेहद नाजुक है। हालांकि, अन्य दस खतरे से बाहर हैं। कुरी ने कहा, "हालांकि कोई मौत नहीं हुई है, लेकिन हम यह नहीं कह सकते कि यह कोई त्रासदी नहीं है।"

सुरक्षा गार्ड भी हो गए थे असहाय

मैदान के अंदर की स्थिति को नियंत्रित करने में सुरक्षा गार्ड भी पूरी तरह से असमर्थ हो गए थे। हिंसा को बढ़ता देख सुरक्षा गार्डों ने प्रशंसकों को सुरक्षित निकालने के लिए स्टेडियम के सभी दरवाजे खोल दिए और बाहर निकालने की कोशिश भी की। काफी लोग तो बाहर निकल गए लेकिन कुछ लोग मारपीट जारी रखी। आलम यह कि खेल को रोकना पड़ा। सुरक्षा गार्ड्स ने किसी तरह खिलाड़ियों को चेंजिंग रूम में भेजा।

वीडियो फुटेज में अराजकता साफ दिख रही

स्टेडियम में हिंसा का फुटेज सामने आया है। वीडियो में प्रशंसक एक-दूसरे पर गिर पड़े और अन्य लोग उग्र किक और घूंसे की बौछार के नीचे झुक गए। झड़पों के दौरान एक VAR मॉनिटर नष्ट हो गया था, सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई छवियों में घायल प्रशंसकों को लेटे हुए दिखाया गया था।

सुरक्षा की कमी पर भी उठे सवाल, जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई

मेक्सिको के लीगा-एमएक्स के कार्यकारी अध्यक्ष ने ट्विटर पर घटनाओं की निंदा करते हुए लिखा: "स्टेडियम में सुरक्षा की कमी के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा दी जाएगी। हमारे खिलाड़ियों और प्रशंसकों की सुरक्षा एक प्राथमिकता है।" कुरी ने मैच के लिए सुरक्षा योजना की आलोचना की और कहा कि मैदान के अंदर अपर्याप्त पुलिस अधिकारी थे जिन्होंने जल्दी से पर्याप्त कार्रवाई नहीं की।

फीफा ने इसे अस्वीकार्य और असहनीय बताया

विश्व फ़ुटबॉल की शासी निकाय फीफा ने इसको अस्वीकार्य और असहनीय बताते हुए ऐसी हिंसा की निंदा की है। फीफा ने कहा, "फीफा इस बर्बर घटना की निंदा करने और स्थानीय अधिकारियों को जिम्मेदार लोगों को तेजी से न्याय दिलाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मैक्सिकन फुटबॉल एसोसिएशन और कॉनकाकाफ में शामिल हो गया है।"

यह भी पढ़ें:

यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर पॉवर प्लांट पर रूस का हमला, पूरा संयंत्र आग के हवाले

रूस में Facebook पर बैन, मीडिया आउटलेट्स के साथ भेदभाव का लगाया आरोप, चेतावनी के बाद किया प्रतिबंधित

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।