तिहाड़ जेल में साथी कैदियों को कुश्ती के दांव-पेंच सिखाएंगे रेसलर सुशील कुमार, जानिए किस जुर्म की काट रहे सजा

जेल प्रशासन ने कहा कि इससे कैदियों का स्वास्थ्य तो अच्छा रहेगा ही साथ ही जब वे व्यस्त रहेंगे और उनके अंदर ऐसी सकारात्मक सोच आएगी। ताकि उनकी ऊर्जा सही दिशा में इस्तेमाल हो सके। जेल महानिदेशक ने कहा कि इससे कैदियों को अपने रोजमर्रा के कामकाज पर भी ध्यान देने में मदद मिलेगी।

चंडीगढ़ : हत्या के जुर्म में दिल्ली (Delhi) की तिहाड़ जेल में सजा काट रहे दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार (Sushil Kumar) अब अपने साथी कैदियों को कुश्ती के दांव-पेंच सिखाएंगे। पहलवानी कैसे की जाती है उसके टिप्स देंगे। कैदियों के स्वास्थ्य को लेकर जेल प्रशासन ने यह फैसला लिया है। दरअसल, जेल में कोरोना केस में कमी के बाद यह फैसला लिया गया है। जेल प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक सुशील कुमार को ऐसी गतिविधियों में शामिल करने की पहले से ही योजना थी लेकिन कोरोना के तीसरे लहर के कारण अब तक यह शुरू नहीं हो पाया था।

जेल प्रशासन ने क्या कहा
दिल्ली जेल के महानिदेशक संदीप गोयल ने बताया कि हमने पहले ही इसकी अनुमति देने का फैसला किया था, लेकिन कोविड की तीसरी लहर के कारण हम ऐसा कर नहीं पाए। अब स्थिति सामान्य हो गई है, ऐसे में जेलों में नियमित गतिविधियां बहाल की जा रही हैं। हम सुशील कुमार को इच्छुक कैदियों को कुश्ती और अन्य शारीरिक गतिविधियों पर प्रशिक्षण की अनुमति देंगे। उन्होंने कहा, सुशील कुमार पेशेवर पहलवान हैं, ऐसे में फिटनेस और कुश्ती से संबंधित उनके कोचिंग क्लास से उन कैदियों को फायदा होगा जो कुछ नया सीखना चाहते हैं।

Latest Videos

इसे भी पढ़ें- Tokyo Olympics: गोल्ड से चूके रवि दहिया तो सुशील कुमार के छलके आंसू, जेल में TV पर देखा पूरा मैच

कैदियों में डेवलप होगी सकारात्मक सोच

जेल प्रशासन ने कहा कि इससे कैदियों का स्वास्थ्य तो अच्छा रहेगा ही साथ ही जब वे व्यस्त रहेंगे और उनके अंदर ऐसी सकारात्मक सोच आएगी। ताकि उनकी ऊर्जा सही दिशा में इस्तेमाल हो सके। जेल महानिदेशक ने कहा कि इससे कैदियों को अपने रोजमर्रा के कामकाज पर भी ध्यान देने में मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ें- जेल की सलाखों के पीछे से टोक्यो ओलंपिक देख सकेंगे पहलवान सुशील कुमार, जेल अधिकारियों ने दी इजाजत

किस जुर्म की सजा काट रहे हैं सुशील कुमार

बता दें कि पिछले साल चार-पांच मई की रात सुशील कुमार और उनके साथियों ने पहलवान सागर धनखड़ और उनके दोस्तों के साथ कथित तौर पर मारपीट की थी। इस मारपीट में सागर धनखड़ की मौत हो गई थी। इसी सिलसिले में सुशील कुमार फरार चल रहे थे। छत्रसाल स्टेडियम में 23 मई 2021 को सागर धनकड़ के कत्ल के मामले में सुशील कुमार और उनके साथी अजय कुमार को गिरफ्तार किया गया था। तब से वे तिहाड़ जेल में हैं.

इसे भी पढ़ें- सागर धनखड़ मर्डर केस: अगस्त में चार्जशीट दाखिल करेगी दिल्ली पुलिस, पहलवान सुशील कुमार सहित 12 अरेस्ट; 6 फरार

इसे भी पढ़ें- सुशील कुमार को लेकर पहली बार बोलीं बबीता फोगाट, जानिए क्या कहा-अपने स्टेट के खिलाड़ी पर

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?