International Olympic Day: एमटीबी हिमाचल माउंटेन बाइकिंग फेस्टिवल जंजैहली की रही धूम

इंटरनेशनल ओलंपिक दिवस (International Olympic Day) के अवसर पर हिमाचल प्रदेश की पहाड़ी वादियों में बाइकिंग का क्रेज देखने को मिला। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 25, 2022 7:32 AM IST / Updated: Jun 25 2022, 01:22 PM IST

शिमला. अंतरराष्ट्री ओलंपिक दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश पर्यटन की ओर से बाइकिंग इवेंट का आयोजन को लेकर युवाओं में काफी क्रेज रहा। एचएएसटीपीए ने बताया कि इस आयोजन का पहला चरण डाक बंगला से शुरू हुआ था। जो कि चिंडी क्रॉसिंग सीपुर, गुम्मा, चाबा, सुन्नी तत्तापानी अलसिंदी चुराह होते हुए कुल 88 किमी तक चला। इस दौरान सबसे निचला बिंदु शक्तिशाली सतलुज पर 2200 मीटर की ऊंचाई पर सुन्नी पुल भी था।

Latest Videos

स्टेज एक- सतद्रु
किंवदंती है कि सतद्रु कभी राक्षसों से भरा हुआ था और मगरमच्छ भी यहां बहुत थे। कहा जाता है कि जब महर्षि वशिष्ठ ने उसमें छलांग लगाई तो वह 100 टुकड़ों में बंट गया और वह उसका एक टुकड़ा जमीन पर भी गिरा। आज इसी जगह को सतद्रु के नाम से जाना जाता है। आप कुछ महाकाव्यों को पढ़ेंगे तो शक्तिशाली सतद्रू और उसकी सहायक नदियों और किनारों के बारे में जानकारी मिलेगी। माना जाता है कि 2300 मीटर से 690 मीटर तक गिरने वाली नदी का तेज और बहाव और वहीं से शुरू होने वाली ढलान काफी खतरनाक है। यहां पर 2000 मीटर से अधिक की चढ़ाई पर सुंदरता देखने लायक है। 

देश के 54 राइडर हुए शामिल
जानकारी के अनुसार पहले स्टेज के लिए देश भर से 54 राइडर्स को चुना गया है। जिनमें अंडर 16 कैटेगरी में पहले नंबर पर युगल ठाकुर, दूसरे पर वंश ठाकुर और तीसरे नंबर पर दिव्यांश कौशल रहे। वहीं अंडर 19 ब्वायज कैटेगरी में अर्पित शर्मा फर्स्ट, विशाल आर्य सेकेंड, कुनाल बंशल थर्ड पोजिशन पर रहे। गर्ल्स कैटगरी में कान्या सूद पहले नंबर पर, दिविजा सूद दूसरे नंबर पर रहीं। अंडर 23 ब्वायज कैटेगरी में अमनदीप सिंह प्रथम, पृ्थ्वीराज सिंह द्वितीय स्थान पर रहे। लड़कियों में सुनीत श्रेष्ठ पहले नबंर व आस्था डोभाल दूसरे नंबर पर रहीं। अंडर 35 कैटेगरी में राकेश राना फर्स्ट, क्षणवेंद्र यादव सेकेंड, रामकृष्ण पटेल थर्ड पोजीशन पर रहे। वहीं अंडर 50 कैटेगरी में सुनील बंगोरा पहले स्थान पर और अमित बालियान दूसरे स्थान पर रहे। 

आयोजकों ने क्या कहा
एमटीबी व हिमाचल टूरिज्य के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित बाइकिंग इवेंट के आयोजकों ने कहा कि पहले दिन के लिए यह एक शानदार शुरुआत है। हम दूसरे चरण के लिए तैयार हैं और इंतजार कर रहे हैं। इसका मुख्य उद्देश्य है कि यह आयोजन हिमाचल में साइकिलिंग पर्यटन और विशेष रूप से राज्य के खूबसूरत ट्रैक और ट्रेल्स को बढ़ावा दिया जा सके। जहां सुंदर और शक्तिशाली हिमालय की चढ़ाई को भी चुनौती दी जा सके। 

यह भी पढ़ें

रोपवे में फंसी 8 जिंदगियां, हिमाचल में हवा में लटके लोगों के बचाने की जद्दोजहज, देखें Video
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?