यूट्यूब से कैटवॉक सीखकर हजारों लड़कियों को पीछे छोड़ा, मिस इंडिया का सपना संजोती हैं बास्केटबॉल की ये प्लेयर

सार

आपने बहुत कम सुना होगा कि यूट्यूब (Youtube) से सीखकर कोई लड़की मॉडल (Model) भी बन सकती है। लेकिन राजस्थान की रहने वाली एक लड़की ने ये कर दिखाया है। यूट्यूब से सीखकर वह पहली बार कैटवॉक करने पहुंची। 

Sunita Chaudhary. बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली सुनीता चौधरी नेशनल लेवल की बास्केटबॉल प्लेयर हैं। अच्छा खेलने के साथ वे अच्छी दिखती भी हैं। यही वजह रही कि उन्होंने खुद को मॉडव के तौर पर ढालने की कोशिश शुरू की, वह भी चुपचाप। उन्होंने यूट्यूब को गुरू बनाया और कैटवॉक सीखना शुरू कर दिया। नतीजा यह निकला कि अब वे राजस्थान की 5 हजार लड़कियों को पछाड़कर राजस्थान फिटनेस फ्रीक का टाइटल हासिल कर लिया है। 

कहां से मिली प्रेरणा
वक्त 2020 का था और भारत ही नहीं पूरी दुनिया कोरोना की चपेट में आ गई थी। उसी दौरान उन्होंने एक प्रेरणादायी स्टोरी देखी जिसमें एक ऑटो चालक की बेटी मिस इंडिया बनती है। फिर क्या था सुनीता के मन में पहला अंकुर यही फूटा कि वे भी मिस इंडिया बनकर दिखाएंगी। यह चाहत कब जूनून बन गई कोई नहीं समझ पाया। लाइमलाइट से दूर सुनीता ने तब यूट्यूब को सहारा बनाया और उसी से सीखना शुरू कर दिया। यूट्यूब से कैटवॉक की तकनीक सीखकर वे प्रैक्टिस करने लगीं। क्योंकि सुनीता बास्केटबॉल की प्लेयर हैं, इसलिए वे प्रैक्टिस के महत्व को जानती हैं। उन्होंने परफेक्ट तरीके से मॉडल बनने की पूरी तैयारी की और पहला पड़ाव पार कर लिया। 

Latest Videos

कौन हैं सुनीता चौधरी 
राजस्थान के सीकर की रहने वाली सुनीता चौधरी बेहद साधारण परिवार से आती हैं। सुनीता ने 12वीं तक की पढ़ाई गांव के ही सरकारी स्कूल से की है। वहीं शेखावटी यूनिवर्सिटी के स्वामी केशवानंद महाविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की है। वे कोटा यूनिवर्सिटी से फिजिकल एजुकेशन की पढ़ाई कर रही हैं। मॉडलिंग के साथ सुनीता को स्पोर्ट्स से लगाव है क्योंकि वे नेशनल लेवल की बास्केटबॉल प्लेयर हैं। वे पहली खिलाड़ी हैं जिसने एनआईएएस से बास्केटबाल में डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स एंड कोचिंग की है। सुनीता ने राज्य स्तर पर बास्केटबॉल में कई पुरस्कार भी जीते हैं। 

यह भी पढ़ें

जश्न में डूबी टीम इंडिया: इस पंजाबी गाने पर आपने खिलाड़ियों का यह डांस नहीं देखा तो समझो कुछ नहीं देखा...
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Veteran Actor Manoj Kumar की Prayer Meet में पहुंचे Aamir Khan #shorts
Rahul Gandhi पर Acharya Pramod का बयान, बोले “Congress को बचाना है, तो राहुल गांधी को बर्खास्त करें”