लुसाने डायमंड लीग: 89.08 मीटर भाला फेंककर नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, CWG में हुए थे चोटिल

स्विट्जरलैंड के लुसाने में आयोजित डायमंड लीग में भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर(भाला फेंक) नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बनकर इतिहास रच दिया है।

लुसाने( Lausanne). स्विट्जरलैंड के लुसाने में आयोजित डायमंड लीग में भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर(भाला फेंक) नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को खिताब जीतकर पहले भारतीय बनकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने अपना बेस्ट थ्रो 89.08 मीटर फेंका। ऐसा उन्होंने पहले ही प्रयास में कर दिखाया। इस जीत के साथ नीरज ने 7-8 सितंबर को ज्यूरिख में होने वाली डायमंड लीग के फाइनल्स में भी जगह बना ली है। नीरज ने हंगरी के बुडापेस्ट में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप 2023 के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है। नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 85.18 मीटर थ्रो किया। तीसरे अटेंप को उन्होंने स्किप किया। चौथा प्रयास फाउल हुआ, जबकि पांचवां अटेम्प उन्होंने नहीं किया।

Latest Videos

डायमंड लीग में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने
नीरज चोपड़ा डायमंड लीग में पहुंचने वाले पहले भारतीय हैं। इससे पहले चक्का फेंक में विकास गौड़ा डायमंड लीग मीट के शीर्ष तीन में जगह बनाने वाले इकलौते भारतीय थे। इस  लीग में टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता जैकब वाडलेज्च 85.88 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ दूसरे, जबकि यूएसए के कर्टिस थॉम्पसन 83.72 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ तीसरे नंबर पर रहे। वैसे नीरज चोपड़ा के करियर का बेस्ट थ्रो 89.94 मीटर है। यह उन्होंने  स्टॉकहोम डायमंड लीग 2022  में रचा था।

चोट के बावजूद हार नहीं मानी नीरज ने
बता दें कि 24 वर्षीय नीरज चोपड़ा पिछले महीने कॉमनवेल्थ गेम्स(Birmingham Commonwealth Games) के दौरान सिल्वर जीतने के दौरान मामूली कमर की चोट के कारण खेल से हट गए थे। हालांकि तब उन्होंने अपने पहले प्रयास में 89.08 मीटर तक भाला फेंका था। चोपड़ा ने एक महीने आराम किया। 89.08 मीटर थ्रो उनके करियर का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास है।  हरियाणा में पानीपत के पास खंडरा गांव का रहने वाले देश के हीरो नीरज चोपड़ा ने कहा-"मैं रिजल्ट से खुश हूं। 89 मीटर एक शानदार प्रदर्शन है। मैं विशेष रूप से खुश हूं, क्योंकि मैं चोट से वापस आ रहा हूं। यह एक अच्छा संकेत है कि मैं अच्छी तरह से ठीक हो गया हूं। मुझे चोट के कारण राष्ट्रमंडल खेलों को छोड़ना पड़ा और मैं थोड़ा घबराया हुआ था। लेकिन इसने बहुत आत्मविश्वास दिया है।"

यह भी पढ़ें
भारत करेगा अंडर-17 महिला फुटबाल विश्व कप 2022 की मेजबानी, FIFA ने भारतीय फुटबाल संघ से बैन हटाया
लंदन में इटैलियन पास्ता खाकर सचिन ने बिटिया सारा को कहा थैंक्स, गदगद फैंस बोले- 'बढ़ जाएगी रेस्टोरेंट की सेल'

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी