गोल्डन ब्वाय Neeraj Chopra को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अब कॉमनवेल्थ गेम्स में करेंगे भारतीय टीम की अगुवाई

Published : Jun 17, 2022, 09:42 AM IST
गोल्डन ब्वाय Neeraj Chopra को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अब कॉमनवेल्थ गेम्स में करेंगे भारतीय टीम की अगुवाई

सार

Birmingham 2022 Commonwealth Games: ओलंपिक चैंपियन और जेवलिन थ्रोअर खिलाड़ी नीरज चोपड़ा आगामी कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए 37 सदस्यीय भारतीय एथलेटिक्स टीम का नेतृत्व करेंगे।

स्पोर्ट्स डेस्क : हाल ही में पावो नुरमी गेम्स (Paavo Nurmi Games) में अपना नेशनल रिकॉर्ड तोड़ने वाले जेवलिन थ्रोअर और वर्ल्ड चैंपियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Birmingham 2022 Commonwealth Games) के लिए उन्हें 37 सदस्य टीम का नेतृत्व सौंपा गया है। दरअसल, भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ खेलों के लिए 37 सदस्य टीम की घोषणा की है। इस टीम की अगुवाई गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा करेंगे। बता दें कि इस टीम में 18 महिला खिलाड़ी और 17 पुरुष खिलाड़ी हैं।

कब होंगे बर्मिंघम कॉमनवेल्थ खेल
2022 राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन बर्मिंघम, इंग्लैंड में किया जा रहा है। इसे आधिकारिक तौर पर XXII राष्ट्रमंडल खेलों के रूप में जाना जाता है और आमतौर पर बर्मिंघम 2022 के रूप में जाना जाता है। राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन 28 जुलाई से 8 अगस्त 2022 तक होगा।

पुरुष टीम 
अविनाश सेबल (3000SC, 5000m), अमोज जैकब, मोह निर्मल टॉम, अरोकिया राजीव, मोहम्मद अजमल, नागनाथन पांडी, राजेश रेमेश (4x400 मीटर रिले), नितेंदर रावत (मैराथन), नीरज चोपड़ा, मनु डीपी, रोहित यादव ( भाला फेंक), एम श्रीशंकर, मोहम्मद अनीस याहिया (लंबी कूद), अब्दुल्ला अबूबकर, प्रवीण चित्रवेल, एल्धोस पॉल (ट्रिपल जंप), संदीप कुमार, अमित (10 किमी पैदल)। 

महिला टीम
धनलक्ष्मी (100 मीटर, 4x100 मीटर रिले), ज्योति याराजी (100mH), मनप्रीत कौर (शॉट पुट), अन्नू रानी (भाला), ऐश्वर्या बी (लंबी कूद, ट्रिपल जंप), एंसी सोजन (लंबी कूद), भावना जाट, प्रियंका गोस्वामी (10 किमी पैदल), हिमा दास, दुती चंद, सरबनी नंदा, जिला एमवी, सिमी एनएस (4x100 मीटर रिले)। 

विशेष एंट्री
तजिंदर पाल सिंह तूर (शॉट पुट), नवजीत कौर और सीमा पुनिया (चक्का फेंक), सरिता आर सिंह और मंजू बाला देवी (हैमर थ्रो), शिल्पा रानी (भाला फेंक)। )

ये भी देखें : धोनी से लेकर कोहली तक, ऐसे दिखते है 11 फेमस इंडियन क्रिकेटर्स के पापा, एक ने निभाया मां का भी फर्ज

अपनी खूबसूरती से इंटनेट पर तहलका मचाती हैं सचिन तेंदुलकर के बेटी, देखें सारा की 10 सबसे ग्लैमरस फोटो

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हरमनप्रीत कौर vs पीवी सिंधु: संपत्ति के मैदान में कौन खिलाड़ी सबसे आगे?
Vinesh Phogat Reverses Retirement: विनेश फोगाट का संन्यास से यू-टर्न, अगले ओलंपिक के लिए हैं तैयार