9-1 से जीत के बाद बोली मैरीकॉम, मुझे ऐसे लोग पसंद नहीं... जरीन बोली जूनियर की इज्जत करना सीखो

मैच के बाद मैरीकॉम ने कहा कि "मैं उसके साथ हाथ क्यों मिलाऊं। अगर वो चाहती है कि दूसरे उसकी इज्जत करें तो पहले उसे दूसरों की इज्जत करनी होगी। मैं ऐसे स्वभाव के लोगों को पसंद नहीं करती हूं। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 28, 2019 10:59 AM IST / Updated: Dec 28 2019, 06:24 PM IST

नई दिल्ली: छह बार की विश्व चैम्पियन एम सी मैरीकॉम ने निकहत जरीन को 9-1 से हराकर चीन में अगले साल होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर के लिये भारतीय टीम में जगह बनायी।  इस मुकाबले में मैरीकॉम ने बहुत दमदार मुक्के जमाकर स्पष्ट अंक हासिल किये और टीम में जगह सुनिश्चित की लेकिन बाक्सिंग हॉल के अंदर माहौल तनावपूर्ण रहा क्योंकि जरीन ने ट्रायल की सार्वजनिक मांग कर विवाद खड़ा कर दिया था।

मैच के बाद मैरीकॉम ने कहा कि "मैं उसके साथ हाथ क्यों मिलाऊं। अगर वो चाहती है कि दूसरे उसकी इज्जत करें तो पहले उसे दूसरों की इज्जत करनी होगी। मैं ऐसे स्वभाव के लोगों को पसंद नहीं करती हूं। आपको अपनी बात रिंग के अंदर साबित करनी चाहिए न कि रिंग के बाहर।"

Latest Videos

निकहत जरीन ने भी कहा " उन्होंने मेरे साथ जैसा व्यवहार किया वह मुझे अच्छा नहीं लगा। जब मैच का नतीजा बताया गया तब मैने उन्हें गले लगाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने मना कर दिया। एक जूनियर खिलाड़ी होने के नाते मैं भी उम्मीद करती हूं कि सीनियर खिलाड़ी भी अपने से छोटे खिलाड़ियों की इज्जत करें। "

जब नतीजा घोषित किया गया तो जरीन के घरेलू राज्य तेलंगाना मुक्केबाजी संघ के कुछ प्रतिनिधि इसका विरोध करने लगे। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने बीच में आकर हालात नियंत्रित किये। तेलंगाना मुक्केबाजी संघ के प्रतिनिधित्व कर रहे एपी रेड्डी ने इस फैसले का जोरदार विरोध किया। अजय सिंह ने उन्हें रिंग के पास से हटने को कहा और निराश जरीन ने खुद उन्हें शांत किया।

Share this article
click me!

Latest Videos

'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह