94 वर्षीय चैंपियन दादी ने किया विदेशी धरती पर धमाल, 100 मीटर रेस में गोल्ड जीत किया हैरान

फिनलैंड में आयोजित वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की 94 वर्षीय दादी ने कई इवेंट में शानदार प्रदर्शन करने के साथ कई पदक जीते हैं। चैंपियन दादी ने सौ मीटर में गोल्ड मेडल जीतकर सबको यह गलत साबित कर दिया है कि उम्र किसी के लिए कोई बाधा है।

Dheerendra Gopal | Published : Jul 11, 2022 4:03 PM IST

नई दिल्ली। भारतीय चैंपियन दादी ने फिनलैंड के टाम्परे में कमाल कर दिया है। 94 वर्षीय दादी ने टाम्परे में आयोजित विश्व मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर स्प्रिंट में गोल्ड मेडल जीता है। चैंपियन दादी ने 24.74 सेकेंड में दौड़कर यह गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने शॉटपुट में भी कांस्य पदक हासिल किया।

खेल मंत्रालय ने ट्वीट कर दी बधाई

Latest Videos

भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय ने ट्वीट कर बधाई दी है। मंत्रालय ने बताया कि भारत की 94 वर्षीय भगवान देवी जी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उम्र कोई बाधा नहीं है। उन्होंने टाम्परे में World Masters Athletics Championships में 100 मीटर स्प्रिंट स्पर्धा में 24.74 सेकंड के समय के साथ गोल्ड जीता है। उन्होंने शॉट में एक कांस्य भी जीता। वास्तव में सराहनीय प्रयास!

10 जुलाई को समाप्त हुई चैंपियनशिप

वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 29 जून से 10 जुलाई तक टाम्परे में आयोजित की गई थी। यह 35 वर्ष और उससे अधिक आयु के पुरुष और महिला एथलीटों के लिए एथलेटिक्स (ट्रैक एंड फील्ड) के खेल के लिए एक विश्व चैंपियनशिप-कैलिबर इवेंट है।

1975 में मास्टर्स एथलेटिक्स की शुरुआत

वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप की शुरुआत 1975 में हुई थी। पहले इस चैंपियनशिप में 35 साल से ऊपर आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। शुरुआत में केवल 5 ऐज ग्रुप को शामिल किया गया था, लेकिन अब 12 एज ग्रुप में स्पोर्ट्स इवेंट्स आयोजित कराए जाते हैं। पहला ऐज ग्रुप 35 से ऊपर आयु वर्ग का है। दूसरा 40 साल से ऊपर, तीसरा 45 से ऊपर, चौथा 50 साल से ऊपर, पांचवां 55 साल से ऊपर, छठवां 60 साल से ऊपर, सातवां 65 से ऊपर, आठवां 70 साल से ऊपर, नौवां 75 साल से ऊपर, दसवां 80 साल से ऊपर, ग्यारहवां 85 साल से ऊपर और बारहवां 90 साल से ऊपर का है।

यह भी पढ़ें:

श्रीलंका में बेकाबू भीड़ ने पीएम रानिल बिक्रमसिंघे के आवास में लगाई आग, स्थितियां हो गई बेकाबू

बर्बाद श्रीलंका में खाने का संकट, लोग सड़कों पर, राष्ट्रपति फरार, बिना नेता के कैसे चलेगा देश?

Share this article
click me!

Latest Videos

Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम
Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election