नागरिकता (संशोधन) विधेयक के विरोध प्रदर्शन के कारण गुवाहाटी में कर्फ्यू लगाने जाने की वजह से नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी और चेन्नइयिन एफसी के बीच इंडियन सुपर लीग फुटबाल का मैच अनिश्चित काल के लिये स्थगित कर दिया गया
चेन्नई: नागरिकता (संशोधन) विधेयक के विरोध प्रदर्शन के कारण गुवाहाटी में कर्फ्यू लगाने जाने की वजह से नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी और चेन्नइयिन एफसी के बीच इंडियन सुपर लीग फुटबाल का मैच अनिश्चित काल के लिये स्थगित कर दिया गया ।
यह मैच इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में खेला जाना था। आईएसएल ने एक बयान में कहा ,''गुवाहाटी में कर्फ्यू के कारण नार्थईस्ट युनाइटेड और चेन्नइयिन एफसी के बीच आईएसएल का मैच आगामी सूचना तक स्थगित कर दिया गया है।'' इसमें कहा गया ,''पिछले 48 घंटे से हम लगातार अधिकारियों के संपर्क में है। खिलाड़ियों, प्रशंसकों और स्टाफ की सुरक्षा सर्वोपरि है और उसी की वजह से यह फैसला लिया गया।''
दोनों टीमों ने बुधवार को अभ्यास नहीं किया और मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस भी रद्द कर दी गई। नार्थईस्ट युनाइटेड के एक टीम अधिकारी ने कहा ,''हम इस समय होटल से बाहर नहीं जा सकते हैं, यहां हालात अच्छे नहीं है।''
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)