ऑस्ट्रेलिया में दूसरी बार हिरासत में लिए गए Novak Djokovic, पहले जीत चुके हैं केस

Published : Jan 15, 2022, 08:31 AM IST
ऑस्ट्रेलिया में दूसरी बार हिरासत में लिए गए Novak Djokovic, पहले जीत चुके हैं केस

सार

जोकोविच को ऑस्टेलिया की एक कोर्ट में सुनवाई से पहले हिरासत में लिया गया है अब कोर्ट के फैसले से तय होगा कि जोकोविच ऑस्ट्रेलिया में बिना कोरोना वैक्सीनेशन के रह सकते हैं या नहीं।

स्पोर्ट्स डेस्क. स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। ऑस्ट्रेलिया में दूसरी बार उन्हें हिरासत में लिया गया है। यह जानकारी जोकोविच के वकील ने दी है। जोकोविच को ऑस्टेलिया की एक कोर्ट में सुनवाई से पहले हिरासत में लिया गया है अब कोर्ट के फैसले से तय होगा कि जोकोविच ऑस्ट्रेलिया में बिना कोरोना वैक्सीनेशन के रह सकते हैं या नहीं। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के इमिग्रेशन मिनिस्टर एलेक्स हॉक ने नोवाक जोकोविच का वीजा रद्द कर दिया था। एलेक्स हॉक ने कहा था कि यह फैसला लोगों के हित में लिया गया है।

यह है मामला
बुधवार को जारी एक बयान में वर्ल्ड नं. 1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी ने कहा कि वह वह 17 दिसंबर को सर्बिया में सार्वजनिक रूप से उपस्थित हुए, लेकिन तब उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि वह कोविड पॉजिटिव हैं, लेकिन 18 दिसंबर को बेलग्रेड में एक मीडिया इंटरव्यू से पहले उन्हें जानकारी मिल गई थी वह पॉजिटिव हैं। उन्होंने कहा कि मेरी यात्रा दस्तावेजों में की गई गलती को मेरे सहयोगी टीम ने पेश किया था। 

फॉर्म में क्या गलती हुई 
विश्व के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी ने पिछले सप्ताह मेलबर्न आए थे। उनके उनके इमिग्रेशन दस्तावेजों में कोरोना की जानकारी सबंधी तमाम गलतियां पाई गई हैं। उनके फॉर्म में जानकारी दी गई थी कि ऑस्ट्रेलिया के लिए फ्लाइट पकड़ने से पहले उन्होंने 14 दिन तक यात्रा नहीं की थी, लेकिन इस खिलाड़ी को फ्लाइट पकड़ने से दो हफ्ते पहले स्पेन और सर्बिया में देखा गया था। इस कारण अब उनके ग्रैंडस्लैम में भाग लेने को लेकर खतरा पैदा हो गया है। 

इसे भी पढ़ें- 
नोवाक जोकोविच के ग्रैंडस्लैम खेलने पर संशय, गलत जानकारी देने के चलते इमिग्रेशन विभाग रद्द कर सकता है वीजा
गलत रिपोर्ट देने के आरोपों के बीच Novak Djokovic ने रखा अपना पक्ष, गलती खुद ने की और जिम्मेदार ठहराया एजेंट को

 

PREV

Recommended Stories

फुटबॉलर Lionel Messi संग फोटो खिंचानी है तो देना होगा 10 लाख, GST अलग से!
स्मृति मंधाना vs सानिया मिर्जा: संपत्ति के मामले में कौन-किसपर भारी? देखें नेटवर्थ