Tokyo Olympics में Neeraj Chopra के नाम दर्ज हुआ एक और गर्व करने वाला रिकॉर्ड

Published : Aug 12, 2021, 09:48 AM ISTUpdated : Aug 12, 2021, 10:07 AM IST
Tokyo Olympics में Neeraj Chopra के नाम दर्ज हुआ एक और गर्व करने वाला रिकॉर्ड

सार

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भाला फेंकने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के ऐतिहासिक पल को 10 करिश्माई क्षणों में से एक माना है। वहीं, गोल्ड जीतने के बाद उनकी रैकिंग में 14 अंकों का सुधार आया है।

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा के नाम टोक्यो ओलंपिक में एक और रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। उनके भाला फेंकने वाले एतिहासिक पल को टोक्यो ओलंपिक में एथलेटिक्स (ट्रैक और फील्ड) के 10 करिश्माई पलों में से एक के रूप में लिस्ट किया गया है। बता दें कि 23 वर्षीय नीरज चोपड़ा ने शनिवार को इतिहास रचते हुए ओलंपिक में ट्रैक और फील्ड में स्वर्ण जीतने वाले देश के पहले खिलाड़ी बने। उन्होंने टोक्यो खेलों में गोल्ड मेडल लेने के लिए 87.58 मीटर दूर भाला फेंककर इतिहास रचा था। इस मोमेंट को ओलंपिक के टॉप 10 मोमेंट्स में से एक माना गया है। 

इसके साथ ही नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद वर्ल्ड रैंकिंग में 14 स्थान की बढ़त के साथ नंबर दो पर आ गए हैं। वह केवल जर्मन एथलीट जोहान्स वेटर से पीछे हैं, जिनका विश्व एथलेटिक्स की जारी लिस्ट के अनुसार 1396 स्कोर है। वहीं, नीरज का टोक्यो ओलंपिक गोल्ड जीतने के बाद पुरुषों की जेवलिन थ्रो में 1315 का स्कोर है।

टोक्यो में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद नीरज की फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ गई है। ओलंपिक से पहले नीरज के इंस्टाग्राम पर 143, 000 फॉलोअर्स थे, लेकिन अब उनके पास 3.2 मिलियन है। जिसके चलते वह दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले ट्रैक एंड फील्ड एथलीट बन गए हैं।

ये भी पढे़ं- हॉकी कैप्टन ने मां को पहनाया Olympic मेडल और फिर सुकून से गोद में ली नींद

'क्रिकेट के भगवान' से मिलीं ओलंपिक पदक विजेता Mirabai chanu, मेडल देख ऐसा था Sachin Tendulkar का रिएक्शन

नीरज चोपड़ा के सम्मान में बड़ा फैसला: हर साल जैवलिन थ्रो डे मनाएगा देश, फाइनल हुई ये तारीख

PREV

Recommended Stories

फुटबॉलर Lionel Messi संग फोटो खिंचानी है तो देना होगा 10 लाख, GST अलग से!
स्मृति मंधाना vs सानिया मिर्जा: संपत्ति के मामले में कौन-किसपर भारी? देखें नेटवर्थ