ओलंपिक के खिलाड़ियों को मिलेंगे कार्डबोर्ड के बेड, इन मायनों में लकड़ी के बेड से हैं बेहतर

Published : Jan 09, 2020, 04:15 PM IST
ओलंपिक के खिलाड़ियों को मिलेंगे कार्डबोर्ड के बेड, इन मायनों में लकड़ी के बेड से हैं बेहतर

सार

एथलीट गांव के महाप्रबंधकक ताकाशी किटाजिमा ने दुभाषिये के जरिये जानकारी दी, "ये बेड 200 किलो तक का बोझ उठा सकते हैं। ये लकड़ी के बेड की तुलना में काफी मजबूत हैं।"  

तोक्यो. इस साल होने वाले तोक्यो ओलंपिक के लिये एथलीट गांव में खिलाड़ियों के बेड का निर्माण मजबूत ‘कार्डबोर्ड’ से किया जायेगा। यह पहली बार है जब ओलंपिक में खिलाड़ियों को कार्डबोर्ड के बेड दिए जा रहे हैं। इससे पहले हमेशा से ही खिलाड़ियों को लकड़ी के बेड दिए जाते थे। 

एथलीट गांव के महाप्रबंधकक ताकाशी किटाजिमा ने दुभाषिये के जरिये जानकारी दी, "ये बेड 200 किलो तक का बोझ उठा सकते हैं। ये लकड़ी के बेड की तुलना में काफी मजबूत हैं।"

उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से ओलंपिक में भाग लेने वाला कोई भी एथलीट 440 पाउंड (लगभग 200 किलो) वजन का नहीं होगा। ताकाशी ने कहा, "अगर आप इन पर कूदोगे तो निश्चित रूप से लकड़ी और कार्डबोर्ड दोनों ही टूट सकते हैं।"

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

PREV

Recommended Stories

कहना पड़ेगा… मेसी से मुलाकात के बाद सचिन तेंदुलकर की X पोस्ट ने मचाया इंटरनेट पर तहलका
Messi मुंबई आ रहे हैं: कोलकाता बवाल के बाद हाई अलर्ट, स्टेडियम में पानी की बोतल भी नहीं ले जा सकेंगे