पीएम मोदी ने पीवी सिंधु को बताया देश को गौरव, राहुल गांधी समेत इन्होंने दी जीत पर बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में बैडमिंटन में कांस्य पदक जीतने के लिए पीवी सिंधु को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि वह भारत का गौरव हैं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 1, 2021 3:16 PM IST

नई दिल्ली. टोक्यो ओलंपिक में पीवी सिंधु ने इतिहास रचते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता है। पीएम सिंधु की जीत के बाद देश में जश्न का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत देश के कई बड़े नेताओं ने उन्हें बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा- पीवी सिंधु देश का गौरव हैं। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पीवी सिंधु को बधाई दी है।

 

क्या कहा पीएम मोदी ने
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में बैडमिंटन में कांस्य पदक जीतने के लिए पीवी सिंधु को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि वह भारत का गौरव हैं और हमारी सबसे ज्यादा बेहतरीन ओलंपिक खिलाड़ियों में से एक हैं। पीएम ने ट्वीट करते हुए कहा-  हम सभी पीवी सिंधु के शानदार प्रदर्शन से उत्साहित हैं। टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक जीतने पर उनको बधाई। वह भारत का गौरव हैं और हमारे सबसे बेहतरीन ओलंपिक खिलाड़ियों में से एक हैं।

 

 

राहुल गांधी ने भी दी बधाई
राहुल गांधी ने पीवी सिंधु को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा- भारत के लिए दूसरा पदक जीतने पर पीवी सिंधु को बहुत-बहुत बधाई।

 

 

खेल मंत्री ने भी दी बधाई
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बधाई देते हुए कहा- पीवी सिंधु की जीत ने भारत को गौरवान्वित किया है. उसने ऐसा दो बार किया है, ऐसा करने वाली वह दूसरी एथलीट है. खेल मंत्री ने कहा कि आज खेल में उनका दबदबा था. एक के बाद एक, चाहे मीराबाई चानू, सिंधु, और अब हम भी लवलीना से (एक पदक) की उम्मीद कर रहे हैं।

 

राष्ट्रपति ने दी बधाई
पीवी सिंधु की जीत पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- पीवी सिंधु दो ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। उसने निरंतरता, समर्पण और उत्कृष्टता का एक नया पैमाना स्थापित किया है। भारत को गौरवान्वित करने के लिए उन्हें मेरी हार्दिक बधाई।

 

 

अभिनव बिद्रा ने दी बधाई
अभिनव बिद्रा ने पीवी सिंधु को बधाई देते हुए कहा- बधाई हो आपने हमें गौरवान्वित किया। 

Share this article
click me!