Praveen Kumar Sobti: राक्षसों का संहार करने वाले 'भीम' खेलों में भी थे उस्ताद, एशियन गेम्स में जीते थे गोल्ड

काफी कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि प्रवीण कुमार अभिनेता होने के अलावा एक अच्छे एथलीट भी थे। उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग भी लिया था।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टेलीविजन इतिहास के सबसे लोकप्रिय धारावाहिकों में से एक महाभारत (Mahabharat) में भीम (Bhim) का किरदार निभाने वाले अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती (Praveen Kumar Sobti) का निधन हो गया है। डॉक्टर्स के मुताबिक उनके निधन की वजह ह्रदय गति रुक जाना बताया गया है। वे 74 साल के थे। सोमवार को देर रात दिल्ली के अशोक विहार स्थित उनके आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके परिवार में पत्नी, दो भाई और एक बहन हैं। 

गजब के एथलीट थे प्रवीण कुमार 

Latest Videos

काफी कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि प्रवीण कुमार अभिनेता होने के अलावा एक अच्छे एथलीट भी थे। उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग भी लिया था। वे हैमर थ्रो और डिस्कस थ्रो की स्पर्धाओं में भाग लिया करते थे। इन स्पर्धाओं में उन्होंने कई सालों तक देश का प्रतिनिधित्व भी किया था। 

यह भी पढ़ें: जब Mahabharat में भीम ने गदा मारकर तोड़ दी कर्ण Pankaj Dheer की उंगलियां, लगाने पड़े थे इतने टांके

एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुके थे प्रवीण 

प्रवीण खेलों के प्रति काफी गंभीर थे और ये बात उनके प्रदर्शन से भी पता चलती है। उन्होंने एशियन गेम्स में कुल मेडल जीतने का कारनामा किया था। प्रवीण ने वर्ष 1966 और 1970 के एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। इतना ही नहीं उन्होंने 1966 के राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान हैमर थ्रो में सिल्वर मेडल भी जीता था। 

भीम के रोल से मिली प्रसिद्धि 

प्रवीण भले ही एक अच्छे एथलीट थे लेकिन उन्हें ज्यादा लोग नहीं जानते थे। उन्हें असली पहचान मिली महाभारत धारावाहिक में उनके द्वारा निभाए गए किरदार भीम के कारण। भीम के किरदार ने उन्हें देख के कोने-कोने और हर उम्र के लोगों के बीच प्रसिद्ध कर दिया। निर्माता-निर्देशक बलदेव राज चोपड़ा द्वारा निर्मित महाभारत धारावाहिक का प्रसारण दूरदर्शन पर वर्ष 1988 में हुआ था। तब इस धारावाहिक की लोकप्रियता का आलम ये था कि लोग इसे देखने के लिए ट्रेन तक रुकवा देते थे। महाभारत में काम करने के बाद उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया था। 

यह भी पढ़ें: 

praveen kumar sobti: 60-70 के दशक में महाभारत के भीम ने एथलीट में दिखाया था जलवा, जीते थे 4 मेडल

साढ़े 6 फीट लंबे Praveen Kumar स्कूल की एक लड़की को दे बैठे थे दिल, चिट्ठियों से होती थी बात लेकिन..

आटा पीसने वाली चक्की की सिल्लियां उठा बॉडी बनाते थे Mahabharat के भीम, आखिरी वक्त में थे पाई-पाई को मोहताज

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News