प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की युवा ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानानंद की प्रशंसा, कहा- "हम सभी आपकी सफलता से खुश हैं"

पीएम मोदी ने बुधवार को सोशल मीडिया पर लिखा, "पूरा देश युवा प्रतिभा की सफलता पर खुशी मना रहा है। हम सभी युवा प्रतिभाशाली आर प्रज्ञानानंद की सफलता पर खुश हैं। प्रसिद्ध चैंपियन मैग्नस कार्लसन के खिलाफ जीतने की उनकी उपलब्धि पर गर्व है। मैं प्रतिभाशाली प्रज्ञानानंद को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं।" 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय युवा ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञानानंद (R. Praggnanandhaa) द्वारा वर्ल्ड चैंपियन कार्लसन मैग्नस (Magnus Carlsen) को हराने के बाद से ही वे चारों ओर चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी प्रज्ञानानंद को उनकी इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी है। पीएम मोदी ने प्रज्ञानानंद को उनकी इस जीत पर सोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामनाएं दी हैं। 

 

Latest Videos

 

पीएम मोदी ने बुधवार को सोशल मीडिया पर लिखा, "पूरा देश युवा प्रतिभा की सफलता पर खुशी मना रहा है। हम सभी युवा प्रतिभाशाली आर प्रज्ञानानंद की सफलता पर खुश हैं। प्रसिद्ध चैंपियन मैग्नस कार्लसन के खिलाफ जीतने की उनकी उपलब्धि पर गर्व है। मैं प्रतिभाशाली प्रज्ञानानंद को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं।" 

यह भी पढ़ें: IND vs SL: क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारत का कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा का पहला रिएक्शन

कार्लसन को हराया लेकिन नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने से चूके

युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट एयरथिंग्स मास्टर्स में नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने से चूक गए हैं। प्रज्ञानानंद स्टैंडिंग में 11वें स्थान पर रहे और इसलिए वह नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने से महज तीन स्थानों से चूक गए। राउंड-रॉबिन राउंड से केवल आठ प्लेयर्स ने नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहे हैं। 

इससे पहले प्रज्ञानानंद ने एयरथिंग्स मास्टर्स के आठवें दौर में वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हराकर धमाका कर दिया था। मेल्टवाटर चैम्पियंस शतरंज टूर के दूसरे दिन कार्लसन को भारतीय खिलाड़ी के हाथों अप्रत्याशित रूप से हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले कार्लसन ने लगातार तीन जीत हासिल की थी। 

यह भी पढ़ें: युवराज सिंह के स्नेह भरे पत्र का विराट कोहली ने यह कहकर खास अंदाज में दिया जवाब

हालांकि 16 वर्षीय प्रज्ञानानंद के खिलाफ वे लगातार गलती पर गलती करते दिखाई दिए। जिसका नतीजा ये हुआ कि कार्लसन अपनी लय खो बैठे और अपने से कहीं कम अनुभवहीन खिलाड़ी के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा। यह नार्वे के खिलाफ शतरंज के किसी भी फॉर्मेट में प्रज्ञानानंद की पहली जीत रही। 

इससे पूर्व प्रज्ञानानंद ने 10वें और 12वें राउंड में एंड्री एसिपेंको और एलेक्जेंड्रा कोस्टेनियुक के खिलाफ दो और जीत दर्ज की थी। मंगलवार को उन्होंने नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव के खिलाफ एक ड्रॉ मैच खेला था। 

यह भी पढ़ें: 

Ind vs SL: भारत के खिलाफ मैच से 24 घंटे पहले श्रीलंकाई टीम को लगा करारा झटका

IPL 2022 Update: आईपीएल की इस टीम के साथ जुड़े पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर, 9 साल बाद कमबैक

IND vs SL: दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज से बाहर, ये बड़ी वजह आ रही सामने

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा