Punjab : 17 साल की शूटर ने खुद को मारी गोली, नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में मेडल न मिलने से थी निराश

Published : Dec 10, 2021, 06:04 PM IST
Punjab : 17 साल की शूटर ने खुद को मारी गोली, नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में मेडल न मिलने से थी निराश

सार

संधू ने नेशनल लेवल पर 11 मेडल हासिल किए थे। इसी के बाद उसका चयन शूटिंग वर्ल्ड कप में हुआ था। लेकिन खुशसीरत वहां कोई मेडल हासिल न कर सकी। इसी बात से वह निराश थी। दिल्ली से लौटने के बाद से ही वह गुम-सुम सी रहती थी और किसी से बात नहीं करती थी।

फरीदकोट : पंजाब (punjab) के फरीदकोट (Faridkot) में नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में मेडल ना मिलने दुखी युवा खिलाड़ी खुशसीरत कौर ने खुद को गोली मार ली। खुशसीरत कौर (Khush Seerat Kaur Sandhu) की उम्र महज 17 साल थी। घटना हरिंदर नगर में गली नंबर 4 की है। गुरुवार की देर रात उसने अपनी शूटिंग गन से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जब परिवार के लोग सुबह उसके कमरे का दरवाजा खोला गया तो उसकी लाश खून से सनी हुई मिली। परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया है।

कोई सुसाइड नोट नहीं मिला
पुलिस ने बताया कि मौका ए वारदात से अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन उनके परिजनों ने पुलिस को बताया कि हाल ही में दिल्ली (delhi) में हुए नेशनल चैंपियनशिप में अपने प्रदर्शन को लेकर खुशसीरत कौर संधू काफी परेशान थीं। बता दें कि संधू ने नेशनल लेवल पर 11 मेडल हासिल किए थे। इसी के बाद उसका चयन शूटिंग वर्ल्ड कप में हुआ था। लेकिन खुशसीरत वहां कोई मेडल हासिल न कर सकी। इसी बात से वह निराश थी। दिल्ली से लौटने के बाद से ही वह गुम-सुम सी रहती थी और किसी से बात नहीं करती थी।

खुशसीरत को इस तरह खोना दुर्भाग्यपूर्ण - कोच
खुशसीरत कौर संधू ने अपने करियर की शुरुआत एक तैराक के तौर पर की थी, लेकिन 4 साल पहले उसने शूटिंग में कदम रखा और नेशनल लेवल पर कई मेडल जीते, उनकी कोच शुखराज कौर ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि वो बेहद टैलेंटेड प्लेयर थी और उसे इस तरह खोना दुर्भाग्यपूर्ण है। यह एक बड़ा लॉस है। 

4 महीने में ऐसी दूसरी घटना
बता दें कि पिछले 4 महीने में ही शूटिंग इस तरह की यह दूसरी घटना है। इसी साल सितंबर में मोहाली (Mohali) की शूटर नमनवीर सिंह बरार (Namanveer Singh Brar) ने भी अपने घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। 28 वर्षीय निशानेबाज मोहाली में सेक्टर-71 स्थित अपने आवास में मृत पाए गए थे।

इसे भी पढ़ें-Darbhanga में ट्रेनी महिला दरोगा ने खुद को गोली मारकर सुसाइड किया, अंदर से बंद था कमरा, हाथ में पिस्टल मिली

इसे भी पढ़ें-शादी के 7 महीने बाद पति-पत्नी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा-दूल्हा-दुल्हन की तरह सजाकर विदा करना'

PREV

Recommended Stories

देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल
3 साल की उम्र में बच्चे ढंग से नहीं लिख पाते ABC, ये धुरंधर बना शतरंज का सूरमा