साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे के लिए बुधवार को टीम इंडिया का ऐलान हो गया। विराट कोहली (Virat Kohli) से वनडे की टेस्ट टीम की कप्तानी मिली है।
नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे के लिए बुधवार को टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो गया। विराट कोहली (Virat Kohli) से वनडे की टेस्ट टीम की कप्तानी मिली है, जबकि रोहित शर्मा वनडे टीम की कमान संभालेंगे। रोहित टेस्ट टीम में उप-कप्तान रहेंगे। खराब फॉर्म से जूझ रहे अजिंक्य रहाणे की टेस्ट में उप-कप्तानी छिन गई है। बीसीसीआई ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया, जिसमें रविंद्र जडेजा, स्पिनर अक्षर पटेल और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल फिटनेस समस्याओं के कारण नहीं है। हनुमा विहारी ने टीम में वापसी की है, जबकि खराब फॉर्म के बावजूद तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा टीम में हैं ।
टेस्ट टीम :
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा(उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रिधिमान साहा, आर अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शारदुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज । स्टैंडबाय : नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, अर्जन नागवासवाला।
मैचों के शेड्यूल
पहला टेस्ट: 26-30 दिसंबर, 2021, सेंचुरियन
दूसरा टेस्ट: 3-7 जनवरी, 2022 जोहान्सबर्ग
तीसरा टेस्ट: 11-15 जनवरी, 2022, केपटाउन
लंबे समय से लगाए जा रहे थे कयास
विराट की कप्तानी को लेकर लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे। आखिरकार ये कयास सच साबित हुए। विराट कोहली अब सिर्फ टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे। टी-20 वर्ल्डकप के बाद टी-20 फॉर्मेट की कमान संभालने वाले रोहित शर्मा अब वनडे टीम के भी कप्तान बन गए हैं। यानी अब टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई में ही 50 ओवर के वर्ल्डकप 2023 के लिए तैयार होगी।
यह भी पढ़ें
Australian Open 2022: ऑस्ट्रेलियन ओपन की सूची में जोकोविच का नाम, वैक्सीन को लेकर अभी तक नहीं किया खुलासा
Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान का ये निराला अंदाज देख आप नहीं रोक पाएंगे हंसी