नीरज चोपड़ा को अमेरिका में प्रैक्टिस के लिए 4 घंटे में मिली मंजूरी, बोले- अतीत को भुलाकर भविष्य पर फोकस करना है

टोक्यो ओलिंपिक (Tokto oIympic) में गोल्ड (Gold) लाने वाले  नीरज (Neeraj Chopra) ने ये प्रस्ताव दिया था, जिसे साई (SAI) ने महज चार घंटे में मंजूरी दे दी। नीरज चोपड़ा ने ट्वीट किया- यह समय अतीत को भुलाकर भविष्य पर ध्यान केंद्रित करने का है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 8, 2021 7:52 AM IST

चुला विस्टा/अमेरिका। टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic) में भारत के गोल्डन बॉय (Golden Boy) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का कहना है कि ओलिंपिक की उपलब्धि अब अतीत की बात है। उन्होंने कहा कि अब मैं आगे के लिए सफलताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं। नीरज प्रैक्टिस (Practice) के लिए अमेरिका पहुंचे हैं। नीरज चोपड़ा अपने कोच क्लॉज बार्तोनिज की देखरेख में 90 दिन तक अमेरिकी विश्वस्तरीय (American World Lavel) सुविधाओं में प्रैक्टिस करेंगे। भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) को नीरज ने ये प्रस्ताव दिया था, जिसे साई ने महज चार घंटे में मंजूरी दे दी। नीरज चोपड़ा ने ट्वीट किया- यह समय अतीत को भुलाकर भविष्य पर ध्यान केंद्रित करने का है। प्रतियोगिता से आगे बढ़कर अभ्यास के लिए पहुंच गया हूं। और बेहतर बनने के लिए प्रक्रिया शुरू करने को उत्सुक हूं। 

चुला विस्टा एलीट एथलीट ट्रेनिंग सेंटर में प्रैक्टिस करेंगे नीरज, 38 लाख खर्च आएगा 
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) के प्रस्ताव को 4 घंटे के अंदर यह मंजूरी दी गई, ताकि नीरज रविवार को रवाना हो सकें। अमेरिका की चुला विस्टा एलीट एथलीट ट्रेनिंग सेंटर में प्रैक्टिस के लक्ष्य ओलंपिक पोडियम कार्यक्रम में 38 लाख रुपए खर्च आएगा। नीरज चोपड़ा ने इसके लिए साइ के महानिदेशक, टॉप्स और AFI के अधिकारियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यहां प्रैक्टिस को साकार करने में शामिल हर व्यक्ति का आभारी हूं। नीरज चोपड़ा ने टोक्यो में 7 अगस्त 2021 को 87.85 मीटर भाला फेंककर एथलेटिक्स में भारत के लिए पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता था।

 

हाल ही में प्रधानमंत्री ने की थी तारीफ
रविवार को ही प्रधानमंत्री मोदी (Pm Modi) ने नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के कई वीडियो ट्वीट कर उनकी तारीफ की थी। इनमें नीरज चोपड़ा एक स्कूल में छात्रों को खेलकूद की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करते दिख रहे थे । नीरज स्कूल में छात्रों के साथ अलग-अलग खेलों में हाथ भी आजमा रहे हैं। ओलिंपिक में गोल्ड लाने के बाद नीरज कई कार्यक्रमों में शिरकत कर चुके हैं। जगह-जगह उनके सम्मान में आयोजन हुए। हालांकि, इन आयोजनों पर नीरज का कहना था कि ये इनमें समय बरबाद हो रहा है। मुझे प्रैक्टिस पर ध्यान देना है, ताकि भारत के लिए और भी पदक ला सकूं।

यह भी पढ़ें
AUS vs ENG: पहले मैच में 5 विकेट लेकर पेट कमिंस ने रचा इतिहास, 127 साल बाद ऐसा करने वाले दूसरे कंगारू कप्तान
Winter Olympics 2022: चीन पर डबल अटैक , US के बाद Australia ने भी किया शीतकालीन ओलंपिक का राजनयिक बहिष्कार

Read more Articles on
Share this article
click me!