सार
सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविक (Novak Djokovic) का नाम ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 (Australian Open 2022) के लिए सूची में शामिल किया है।
स्पोर्ट्स डेस्क: डब्ल्यूटीए (WTA) रैंकिंग में दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक (Novak Djokovic) का नाम ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 (Australian Open 2022) के लिए सूची में शामिल किया है। गत ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन जोकोविच टेनिस ऑस्ट्रेलिया द्वारा बुधवार को जारी की गई प्रवेश सूची में 104 खिलाड़ियों में शामिल हैं। ऑस्ट्रेलियन ओपन 17 जनवरी से शुरू होगा।
हालांकि यह अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि सर्बियाई खिलाड़ी ने कोविड-19 की वैक्सीन ली है या नहीं। जोकोविक ने अपनी वैक्सीन रिपोर्ट दिखाने से साफ इनकार कर दिया था। इसके बावजूद उनका सूची में नाम होना हैरान करने वाला है। इस बात को लेकर काफी विवाद हो चुका है। ऑस्ट्रेलियन ओपन के आयोजनकर्ताओं ने पहले कहा था कि जोकोविक को अपनी वैक्सीन रिपोर्ट साझा करनी ही होगी।
फिलहाल असमंजस की स्थिति
जोकोविच को सिडनी में एटीपी कप टूर्नामेंट में खेलने के लिए प्रतिबद्ध किया है। हालांकि, सर्बियाई खिलाड़ी को मेलबर्न में प्रतिस्पर्धा करने के लिए चिकित्सा छूट मिल सकती है। लेकिन, इसके विपरित विक्टोरियन सरकार ने स्पष्ट रूप से इनकार किया कि जोकोविच को कोई छूट नहीं दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा है कि बिना वैक्सीन वाले खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन में भाग नहीं लेंगे। इस लिहाज से स्थिति उलझन भरी हो गई है।
विक्टोरियन डिप्टी प्रीमियर जेम्स मर्लिनो ने ऑस्ट्रेलिया में एक प्रेस वार्त में कहा, "इस पर मेरा विचार वास्तव में स्पष्ट है। हर कोई ऑस्ट्रेलियन ओपन की प्रतीक्षा कर रहा है और जो भी इसमें भाग लेगा सभी से पूरी तरह से टीकाकरण की उम्मीद की जाती है।" एक तरफ नोवाक जोकोविक अपनी बात पर अड़े हुए हैं तो दूसरी ओर विक्टोरियन प्रशासन भी अपनी बात पर अडिग है ऐसे में ऑस्ट्रेलियन ओपन में सर्बियाई खिलाड़ी खेल पाएगा या नहीं ये सवालों के घेरे में है। आयोजकों क्या सोचकर जोकोविक का नाम सूची में डाला है ये समझ से परे है।
यह भी पढ़ें:
Vijay Hazare Trophy: ऋतुराज गायकवाड़ का बड़ा धमाका, बतौर कप्तान पहले ही मैच में ठोका शतक