Laver Cup में साथ खेलते दिखाई देंगे टेनिस जगत के ये दो सबसे बड़े सुपर स्टार्स

राफेल नडाल (Rafael Nadal) और रोजर फेडरर (Roger Federer) ने पुष्टि की है कि वे लेवर कप के पांचवें सीजन में एक साथ खेलेंगे। इस बार लेवर कप का आयोजन लंदन में 23 से 25 सितंबर तक होगा। दोनों ही प्लेयर्स ने एक बार फिर से इस टूर्नामेंट में साथ खेलने की घोषणा होने पर खुशी जताई है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: टेनिस जगत के दो सुपरस्टार प्लेयर रोजर फेडरर (Roger Federer) और राफेल नडाल (Rafael Nadal) एक बार फिर लेवर कप टेनिस टूर्नामेंट (Laver Cup Tennis Tournament) में खेलते दिखाई देंगे। खास बात ये होगी कि इस बार ये एक-दूसरे के खिलाफ नहीं बल्कि साथ खेलते दिखाई देंगे। 

इन दोनों ही स्टार्स राफेल नडाल और रोजर फेडरर ने पुष्टि की है कि वे लेवर कप के पांचवें सीजन में एक साथ खेलेंगे। इस बार लेवर कप का आयोजन लंदन में 23 से 25 सितंबर तक होगा। दोनों ही प्लेयर्स ने एक बार फिर से इस टूर्नामेंट में साथ खेलने की घोषणा होने पर खुशी जताई है। 

Latest Videos

राफेल नडाल ने क्या कहा...

हाल ही में 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले राफेल नडाल ने टूर्नामेंट को लेकर कहा, "लेवर कप इतना अनूठा आयोजन है और मुझे इसमें प्रतिस्पर्धा करना अच्छा लगता है। मैंने रोजर को सुझाव दिया कि हमें लंदन में एक साथ युगल खेलना चाहिए और वह उत्सुक हैं, इसलिए अब हमें अपने कप्तान ब्योर्न को मनाने की जरूरत है।" 

रोजर फेडरर क्या बोले...

टूर्नामेंट के बारे में चर्चा करते हुए रोजर फेडरर ने कहा, "नडाल एक अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं और मेरे और दुनियाभर के अनगिनत अन्य लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं। उन्होंने पिछले साल बोस्टन में लेवर कप के बाद मुझे सोशल मीडिया पर संदेश दिया था। उन्होंने कहा था कि हम लंदन में युगल खेलते हैं और मैं निश्चित रूप से लेवर कप में एक साथ खेलने के लिए तैयार हूं।"

स्विट्जरलैंड के दिग्गज प्लेयर रोजर फेडरर ने कहा, "मैं वास्तव में इस साल के अंत में प्रतियोगिता में वापस आने के लिए उत्सुक हूं और लेवर कप मेरी योजना का बहुत बड़ा हिस्सा है। यह कोई रहस्य नहीं है कि मैं इस आयोजन से प्यार करता हूं और मैं लंदन में लौटने के लिए बहुत उत्साहित हूं।" 

2017 में साथ खेले थे नडाल-फेडरर 

फेडरर और नडाल ने साल 2017 में प्राग में उद्घाटन लेवर कप में अपने पहले और एकमात्र युगल मैच के लिए जोड़ी बनाई थी। दोनों को साथ खेलते हुए टेनिस फैंस काफी खुश हुए थे। फेडरर-नडाल की जोड़ी ने तब तीन सेटों तक चले मुकाबले में अमेरिकी जोड़ी सैम क्वेरे और जैक सॉक को हराया था। 

हालांकि रोजर फेडरर इसके बाद इस टूर्नामेंट में नहीं खेले। राफेल नडाल साल 2019 में जिनेवा में लेवर कप का हिस्सा रहे थे। आपको बता दें कि दोनों खिलाड़ी टीम यूरोप का प्रतिनिधित्व करेंगे। दोनों खिलाड़ी टीम वर्ल्ड से टक्कर लेंगे। 

यह भी पढ़ें: 

Beijing Winter Olympics 2022: विंटर ओलंपिक के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करेगा भारत, ये बड़ी वजह आ रही सामने

Pro Kabaddi 2022: Haryana Steelers vs Bengal Warriors कौन जीतेगा आज का मैच, जानिए डिटेल

Beijing Winter Olympics: चीन की तानाशाही के खिलाफ विरोध में उतरे तिब्बती स्टूडेंट्स, ऐसे किया प्रदर्शन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया