सार
बीजिंग विंटर ओलंपिक से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भारत ने विंटर ओलंपिक के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करना तय किया है।
स्पोर्ट्स डेस्क: बीजिंग विंटर ओलंपिक (Beijing Winter Olympic 2022) से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भारत ने विंटर ओलंपिक के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार (Boycott) करना तय किया है। इस बहिष्कार के बाद अब भारत ओलंपिक समारोह में शामिल नहीं होगा। इस बहिष्कार के बाद बीजिंग में भारत के शीर्ष राजनयिक विंटर ओलंपिक समारोहों में शामिल नहीं होंगे।
भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने संवाददाताओं से कहा, "यह वास्तव में खेदजनक है कि चीनी पक्ष ने ओलंपिक जैसे आयोजन का राजनीतिकरण करना चुना है। मैं यह बताना चाहता हूं कि बीजिंग में भारतीय दूतावास के हमारे प्रभारी बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन या समापन समारोह में शामिल नहीं हो रहे हैं।"
भारत ने क्यूं किया समारोह का बहिष्कार
भारत ने यह फैसला चीनी मीडिया रिपोर्ट्स के सामने आने के बाद लिया है, जिसमें यह बताया जा रहा है कि पीएलए में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में शामिल रहे एक चीनी सैनिक ने मशाल रिले में भाग लिया था। भारत-चीन सीमा संघर्ष ने दुनिया के दो सबसे अधिक आबादी वाले देशों के बीच संबंधों को नाटकीय रूप से खराब कर दिया है।
कब हुई थी भारत-चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प
जून 2020 में विवादित हिमालयी सीमा पर चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच हिंसक झड़प देखने को मिली थी। उस झड़क में 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे वहीं 4 चीनी सैनिकों की मौत हुई थी। चीन की ओर से उस लड़ाई का नेतृत्व कमांडर क्यूई फैबाओ ने किया था। इसी सैन्य अधिकारी को चीन के मशाल रिले में शामिल कर आग में घी डालने का काम किया है।
चीनी मीडिया ने फैबाओ को बनाया हीरो
चीनी मीडिया क्यूई फैबाओ को हीरो की तरह प्रचारित कर रहा है। ग्लोबल टाइम्स के पूर्व प्रधान संपादक हू ज़िजिन ने कहा, "सैनिक को शामिल करने का निर्णय सीमा शांति के लिए एक आह्वान था।" अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख ने कहा, "हमें इस बारे में जानकारी नहीं थी कि ऐसा कुछ हुआ है, हालांकि 2012 के लंदन ग्रीष्मकालीन खेलों में, अफगानिस्तान के एक यूके सेना के दिग्गज ने मशाल रिले में भाग लिया था।"
यह भी पढ़ें:
Laver Cup में साथ खेलते दिखाई देंगे टेनिस जगत के ये दो सबसे बड़े सुपर स्टार्स
महिला IPL का भी होगा आयोजन, Sourav Ganguly ने पुरुष IPL मैचों पर भी दिया बड़ा अपडेट
भारत-श्रीलंका सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव, अब मोहाली में खेलेंगे विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट मैच