Australian Open: 70वीं जीत के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे राफेल नडाल

ऑस्ट्रेलियन ओपन में 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने 70वीं जीत दर्ज की। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 17, 2022 7:34 AM IST / Updated: Jan 17 2022, 02:31 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: छठी वरीयता प्राप्त राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने सोमवार को रॉड लेवर एरिना में मार्कोस गिरोन को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) के दूसरे दौर में प्रवेश किया। 

नडाल ने 1 घंटे 49 मिनट में जीता मुकाबला

2009 के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन स्पैनियार्ड ने पहले दौर के मुकाबले में यूएसए के गिरोन को 6-1, 6-4, 6-2 से हराया। यह ऑस्ट्रेलियन ओपन में 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता की 70वीं जीत भी जीत रही। नडाल ने इस मुकाबले को एक घंटे 49 मिनट में अपने नाम किया। दूसरे दौर में नडाल का सामना जर्मनी के यानिक हनफमैन या ऑस्ट्रेलिया के थानासी कोकिनाकिस से होगा। 

इससे पूर्व पहले दिन कार्लोस अल्कराज ने चिली के क्वालीफायर एलेजांडो ताबिलो पर 6-2, 6-2, 6-3 से शानदार जीत दर्ज की। 2022 के लिए अपने प्रतिस्पर्धी पदार्पण में, अलकराज ने अपने खेल और अपनी फिटनेस पर बेहतर काम किया। 

जोकोविच की अनुपस्थिति में अल्कराज को मिला वॉकओवर 

ऑस्ट्रेलियन ओपन ड्रा के शीर्ष क्वार्टर में नोवाक जोकोविच की अनुपस्थिति के कारण अल्कराज को वॉक ओवर दे दिया गया। अब अगले मैच में दुसान लाजोविक से भिड़ेंगे, जिन्होंने मार्टन फुस्कोविक्स को 6-3, 4-6, 6-1, 6-7(6), 6-1 से हराया। 

सातवीं वरीयता प्राप्त माटेओ बेरेटिनी ने शुरुआती दौर में यूएसए के ब्रैंडन नकाशिमा को हराया। उन्होंने तीन घंटे 10 मिनट तक चले मुकाबले में इटली ने नकाशिमा को 4-6, 6-2, 7-6 (5), 6-3 से मात दी। 

ओसाका भी पहुंची अगले दौर में 

दुनिया की 14वें नंबर की नाओमी ओसाका ने सोमवार को कोलंबिया की कैमिला ओसोरियो पर सीधे सेटों में जीत दर्ज कर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया, जबकि ग्रीस की मारिया साकारी यहां मेलबर्न पार्क में जर्मनी की तातजाना मारिया को हराकर आगे बढ़ने वाली पहली शीर्ष-10 वरीय बनीं।

यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना, स्विटजरलैंड की बेलिंडा बेनसिक, अमेरिकी अमांडा अनिसिमोवा और इटली की कैमिला जियोर्गी ने भी सोमवार को शुरुआती दौर में जीत हासिल की। यहां 13वीं वरीयता प्राप्त और 2019 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली पूर्व विश्व नंबर 1 ओसाका ने 68 मिनट तक चले मैच में रॉड लेवर एरिना पर दुनिया की 50वें नंबर की खिलाड़ी ओसोरियो को 6-3, 6-3 से हराया।

यह भी पढ़ें: 

Novak Djokovic: एक खिलाड़ी की जिद ने बनाया उसे मजाक का पात्र, अब बेआबरू होकर लौटेंगे ऑस्ट्रेलिया से

ऑस्ट्रेलियाई फेडरल कोर्ट ने रद्द किया Novak Djokovic का वीजा, 3 साल का बैन भी लगा

ऑस्ट्रेलिया में दूसरी बार हिरासत में लिए गए Novak Djokovic, पहले जीत चुके हैं केस

Read more Articles on
Share this article
click me!