राखी ने 210 kg वजन उठाकर स्वर्ण पदक किया अपने नाम, दूसरे स्थान पर रही चंडीगढ़ की ये खिलाड़ी

Published : Feb 05, 2020, 11:57 PM IST
राखी ने 210 kg वजन उठाकर स्वर्ण पदक किया अपने नाम, दूसरे स्थान पर रही चंडीगढ़ की ये खिलाड़ी

सार

 भारतीय भारोत्तोलक राखी हलधर अपने निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से काफी पीछे रहने के बावजूद बुधवार को यहां 72वीं पुरुष और 35वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप के 64 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहीं।

कोलकाता. भारतीय भारोत्तोलक राखी हलधर अपने निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से काफी पीछे रहने के बावजूद बुधवार को यहां 72वीं पुरुष और 35वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप के 64 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहीं।

पिछले साल  कतर अंतरराष्ट्रीय कप में कांस्य पदक जीता था

ओलंपिक क्वालीफायर सूची में 19वें स्थान पर चल रही राखी ने स्नैच में 93 और क्लीन एवं जर्क में 117 किग्रा वजन से कुल 240 किग्रा वजन के साथ स्वर्ण पदक जीता। राखी ने दूसरे स्थान पर रही चंडीगढ़ की हरजिंदर कौल से 10 किग्रा अधिक वजन उठाया। बंगाल की राखी ने पिछले साल कतर अंतरराष्ट्रीय कप में कुल 218 किग्रा के निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ कांस्य पदक जीता था।

राखी ने जून 2019 में राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में कुल 214 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता था।


पुरुष वर्ग में 'पापुल चंगमाई ' ने जीता सोना

दूसरी तरफ पुरुष 81 किग्रा वर्ग में पापुल चंगमाई ने स्नैच में 145 और क्लीन एवं जर्क में 172 किग्रा के साथ कुल 317 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। पुरुष 89 किग्रा में सांबो लापुंग कुल 333 किग्रा (145 और 188 किग्रा) वजन उठाकर शीर्ष पर रहे।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

कहना पड़ेगा… मेसी से मुलाकात के बाद सचिन तेंदुलकर की X पोस्ट ने मचाया इंटरनेट पर तहलका
Messi मुंबई आ रहे हैं: कोलकाता बवाल के बाद हाई अलर्ट, स्टेडियम में पानी की बोतल भी नहीं ले जा सकेंगे