राखी ने 210 kg वजन उठाकर स्वर्ण पदक किया अपने नाम, दूसरे स्थान पर रही चंडीगढ़ की ये खिलाड़ी

 भारतीय भारोत्तोलक राखी हलधर अपने निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से काफी पीछे रहने के बावजूद बुधवार को यहां 72वीं पुरुष और 35वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप के 64 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहीं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 5, 2020 6:27 PM IST

कोलकाता. भारतीय भारोत्तोलक राखी हलधर अपने निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से काफी पीछे रहने के बावजूद बुधवार को यहां 72वीं पुरुष और 35वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप के 64 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहीं।

पिछले साल  कतर अंतरराष्ट्रीय कप में कांस्य पदक जीता था

Latest Videos

ओलंपिक क्वालीफायर सूची में 19वें स्थान पर चल रही राखी ने स्नैच में 93 और क्लीन एवं जर्क में 117 किग्रा वजन से कुल 240 किग्रा वजन के साथ स्वर्ण पदक जीता। राखी ने दूसरे स्थान पर रही चंडीगढ़ की हरजिंदर कौल से 10 किग्रा अधिक वजन उठाया। बंगाल की राखी ने पिछले साल कतर अंतरराष्ट्रीय कप में कुल 218 किग्रा के निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ कांस्य पदक जीता था।

राखी ने जून 2019 में राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में कुल 214 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता था।


पुरुष वर्ग में 'पापुल चंगमाई ' ने जीता सोना

दूसरी तरफ पुरुष 81 किग्रा वर्ग में पापुल चंगमाई ने स्नैच में 145 और क्लीन एवं जर्क में 172 किग्रा के साथ कुल 317 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। पुरुष 89 किग्रा में सांबो लापुंग कुल 333 किग्रा (145 और 188 किग्रा) वजन उठाकर शीर्ष पर रहे।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE : 45th FIDE Chess Olympiad चैंपियनों से ख़ास बातचीत
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
'बहुत टॉर्चर करती थी महालक्ष्मी', आरोपी मुक्ति रंजन का चौंकाने वाला सुसाइड नोट
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol