कोरोना के खिलाफ लड़ रहे लोगों के लिए सानिया ने जुटाए 1.25 करोड़, पाकिस्तान में भी हो रही तारीफ

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे लोगों के लिए 1.25 करोड़ रुपए इकट्ठे किए हैं। इन पैसों से जरूरतमंद लोगों को जरूरी सामान दिया जाएगा। सानिया आगे भी पैसा जुटाती रहेंगी और जरूरतमंद लोगों की मदद करती रहेंगी। 

नई दिल्ली. भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे लोगों के लिए 1.25 करोड़ रुपए इकट्ठे किए हैं। इन पैसों से जरूरतमंद लोगों को जरूरी सामान दिया जाएगा। सानिया आगे भी पैसा जुटाती रहेंगी और जरूरतमंद लोगों की मदद करती रहेंगी। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश में 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन का एलान किया है। इस बीच रोजाना काम करके खाने वालों के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है और वो अपने भोजन पानी का जुगाड़ नहीं कर पा रहे हैं। इन्हीं लोगों के लिए सानिया मिर्जा पैसा जुटा रही हैं और इनकी मदद कर रही हैं। उनके इस काम की पाकिस्तान में भी तारीफ हो रही है। 

सानिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जरूरतमंद लोगों की फोटो शेयर करते हुए लिखा "पिछले हफ्ते मैने एक टीम के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों की कुछ मदद करने की कोशिश की। हमने हजारों परिवारों को खाना खिलाया और एक हफ्ते के अंदर 1.25 करोड़ रुपये इकट्ठे किए। इससे लगभग 1 लाख लोगों की मदद की जाएगी। यह एक लंबे समय तक चलने वाली प्रक्रिया है और हम सब ऐसे समय में साथ हैं।"

Latest Videos

पाकिस्तान में भी हो रही तारीफ 
सानिया के इस प्रयास की तारीफ पाकिस्तान में भी हो रही है। संकट के समय में उनके इस सराहनीय प्रयास की लोग तारीफ कर रहे हैं। इस बीच उनके एक फैन ने लिखा कि आप महान खिलाड़ी ही नहीं, आप दिल से भी महान हैं। सभी लोग उनके इस प्रयास की तारीफ कर रहे हैं और उनका कहना है कि इस संकट की घड़ी में वो सबके साथ हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का MYTH-देखें क्या जवाब दिया
महाकुंभ 2025: देश की पहली ट्रांसजेंडर डेडलॉक आर्टिस्ट अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
कैसे थी PM मोदी की स्कूल लाइफः स्वीमिंग सीखा-कपड़ा धुला और...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह