लिवर कैंसर से जूझ रहे डिंको सिंह के लिए मसीहा बना स्पाइसजेट, बिना किसी खर्चे के इंफाल से दिल्ली लाएगा

लॉकडाउन में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे बॉक्सर डिंको सिंह की मदद के लिए स्पाइस जेट आगे आया है। इस कंपनी ने उन्हें मुफ्त में इंफाल से दिल्ली लाने की पेशकश की है। डिंको लिवर कैंसर से जूझ रहे हैं और दिल्ली में उनका इलाज चल रहा है।

नई दिल्ली. लॉकडाउन में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे बॉक्सर डिंको सिंह की मदद के लिए स्पाइस जेट आगे आया है। इस कंपनी ने उन्हें मुफ्त में इंफाल से दिल्ली लाने की पेशकश की है। डिंको लिवर कैंसर से जूझ रहे हैं और दिल्ली में उनका इलाज चल रहा है। लॉकडाउन के कारण वो कई दिनों से दिल्ली नहीं आ पाए हैं और उनकी तबियत बिगड़ रही है। इस बीच स्पाइसजेट ने उन्हें दिल्ली लाने फैसला किया है, ताकि उनका इलाज फिर से शुरू हो सके। 

साल 1998 में एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर डिंको सिंह ने सभी को प्रभावित किया था। मैरीकॉम सहित कई मुक्केबाजों ने उनके खेल से प्रेरणा ली और बॉक्सर बनने का फैसला किया। डिंकों लॉकडाउन के बीच जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। लंबे समय से उनका लिवर कैंसर का इलाज दिल्ली में चल रहा है, पर लॉकडाउन के कारण वो दिल्ली नहीं आ पा रहे हैं। इस समय वो अपने घर इंफाल में हैं , जहां उनकी तबियत और खराब हो रही है, पर लॉकडाउन के कारण डिंको इलाज कराने की लिए कहीं और नहीं जा पा रहे हैं।

Latest Videos

डिंको को अपने इलाज के लिए 15 दिन पहले दिल्ली आना था, पर लॉकडाउन के चलते वो दिल्ली नहीं आ सके। इसके बाद 25 अप्रैल को उन्हें दिल्ली लाने की व्यवस्था की जा रही है। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उनकी पत्नी ने बताया कि 24 मार्च से 19 अप्रैल के बीच में उन्होंने 3 बार फ्लाइट का टिकट कराया पर हर बार टिकट कैंसिल हो गया। इसके बाद उन्होंने SAI से मदद मांगी है। उन्हें उम्मीद है कि एक बार फिर साई उनकी मदद करेगा। इससे पहले भी डिंको की बीमारी से लड़ने में साई उनकी मदद कर चुका है। 

1997 में किया था कमाल 
डिंको सिंह ने साल 1997 में किंग कप जीतकर सनसनी मचा दी थी। इसके बाद उन्होंने 54 किलो भार वर्ग में एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल भी जीता था। उनके इस प्रदर्शन के बाद मैरीकॉम सहित कई खिलाड़ियों ने बॉक्सर बनने का फैसला किया था। 

अब कीमोथेरिपी की संभावना नहीं 
डिंको सिंह की पत्नी बबाई देवी ने बताया कि तीन साल पहले उनके पति की कीमोथेरिपी हुई थी। इसके बाद से उनका सामान्य इलाज चल रहा है। दिल्ली के डॉक्टरों ने भी उन्हें स्थानीय स्तर पर इलाज कराने की सलाह दी है। डॉक्टरों का कहना है कि अब डिंको काफी कमजोर हो चुके हैं और कीमोथेरिपी जोखिम से भरा है इसलिए इससे बचना ही ठीक होगा। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ उन्हें 25 अप्रैल को दिल्ली लाएगा। इसके लिए एयर एंबुलेंस का इंतजाम किया जा रहा है। इससे पहले खेल मंत्री किरण रिजीजू मणिपुर सरकार ने इस दिग्गज खिलाड़ी के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की बात कह चुके हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: फायर ब्रिगेड ने संगम तट पर की मॉक ड्रिल, आग से बचने के परखे गए इंतजाम
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात
प्रयागराज महाकुंभ में मौन व्रत वाले बाबा का अंदाज हुआ वायरल
जब कोर्ट रूम में पहुंच गए 'बजरंगबली', देखिए क्या हुआ... #shorts #viralvideo
महाकुंभ 2025 से पहले देखें कैसा है संगम घाट का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025