ATP ने खिलाड़ियों के लिए जारी किए नए नियम, कपड़े बदलने के लिए मिलेगा सिर्फ 2 मिनट का समय

एटीपी (ATP) ने अगले सत्र के लिए खिलाड़ियों के लिए नए नियम जारी किए हैं। एटीपी ने यह नियम जारी कर खिलाड़ियों से टेनिस कोर्ट में ज्यादा ब्रेक नहीं लेने की सलाह दी है। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 25, 2021 5:22 AM IST / Updated: Nov 25 2021, 10:54 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क:  द एसोसिएशन आफ टेनिस प्रोफेश्नल (The Association of Tennis Professionals) ने अगले सत्र के लिए खिलाड़ियों के लिए नए नियम जारी किए हैं। नए नियमों के मुताबिक अब टेनिस खिलाड़ी कोर्ट पर समय की बर्बादी नहीं कर सकेंगे। उन्हें नियमों के तहत तय समय में आवश्यक कार्य करने होंगे। खिलाड़ियों के लिए बाथरूम जाने से लेकर कपड़े बदलने तक का समय तय किया गया है। 

कपड़े बदलने के लिए मिलेंगे सिर्फ 2 मिनट: 

Latest Videos

अगले सत्र से जब खिलाड़ी मेडिकल या बाथरूम के लिए ब्रेक लेगा, तब उसके लिए एक नया नियम जारी किया जाएगा। नए नियम के मुताबिक अब खिलाड़ी बाथरूम जाने के लिए 3 मिनट से ज्यादा का समय नहीं ले सकेंगे। वहीं कपड़े बदलने के लिए खिलाड़ियों को 2 मिनट का समय मिलेगा। 

एटीपी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "कपड़े बदलने के लिए समय तभी दिया जाएगा जब चेयर अंपायर द्वारा इस नियम को अधिकृत किया जाएगा, नहीं तो बाथरूम के ब्रेक के दौरान ही पोशाक में खिलाड़ियों द्वारा परिवर्तन किया जा सकेगा। खिलाड़ी एक मैच में एक बार ही बाथरूम के लिए विराम ले सकता है। वहीं, पूरे मैच में एक बार ही खिलाड़ी मेडिकल के लिए 3 मिनट का समय ले सकता है। अगर खिलाड़ी इन नियमों का पालन करने में उल्लंघन करता है तो वो खेल के दौरान बनाए हुए अंक खो देगा।"

क्यों सख्त करने पड़े नियम: 

एटीपी ने यह नियम जारी कर खिलाड़ियों से टेनिस कोर्ट में ज्यादा ब्रेक नहीं लेने की सलाह दी है। अब सवाल यह उठता है कि एटीपी को आखिर नियम सख्त क्यों करने पड़े। इस जवाब है कि मैच कठिन होने के साथ खिलाड़ी खेल आसान बनाने के लिए लंबे समय का ब्रेक लेते हैं। कई बार अनावश्यक ब्रेक लेकर भी विरोधी खिलाड़ी पर मानसिक दबाव बनाने के प्रयास किए जाते हैं। एटीपी द्वारा जारी नए नियम 2022 के पहले टूर्नामेंट से लागू होंगे। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर को मिला डेब्यू का मौका, सुनील गावस्कर ने सौंपी टेस्ट कैप

IND vs NZ Test: भारत के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं केन विलियमसन: इरफान पठान

Bhuvneshwar Kumar: Virat Kohli के बाद इस खिलाड़ी के घर भी गूंजी किलकारी, शादी के 4 साल बाद हुआ बेटी का जन्म

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर