ओलंपिक में शामिल होना चाहता है दुनिया का सबसे तेज फुटबालर, बोल्ट बोले किसी हाल में नहीं जीतेगा पदक

दुनिया के सबसे तेज रनर और ओलंपिक में सबसे ज्यादा पगक जीतने वाले एथलीट उसैन बोल्ट का मानना है कि ट्रिक हिल किसी भी सूरत में ओलंपिक का पदक अपने नाम नहीं कर सकते हैं। 

नई दिल्ली. दुनिया के सबसे तेज रनर और ओलंपिक में सबसे ज्यादा पगक जीतने वाले एथलीट उसैन बोल्ट का मानना है कि ट्रिक हिल किसी भी सूरत में ओलंपिक का पदक अपने नाम नहीं कर सकते हैं। हिल के टोक्यो ओलंपिक में शामिल होने की चर्चा के बीच बोल्ट का यह बयान सामने आया है। हिल के ओलंपिक पदक जीतने की किसी भी संभावना को नकारते हुए उन्होंने कहा कि नहीं कोई संभावना ही नहीं है कि हिल पदक जीत पाए। 

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा "बहुत से लोगों को लगता है कि यह बाकी रेस की ही तरह है, पर ऐसा नहीं है। यहां आपको पता चलता है कि आप क्या हैं और आपने जितनी मेहनत की होती है वो यहां दिखती है। इसलिए मुझे नहीं लगता वो ऐसा कर पाएगा।" ओलंपिक चैपिंयन ने आगे कहा कि हिल ओलंपिक में अपनी टीम बनाए इससे ज्यादा संभावनाएं इस बात की हैं कि बोल्ट अपनी फुटबाल टीम बना लें। उन्होंने कहा कि उन्हें अरोन के साथ खेलने में मजा आएगा। 

Latest Videos

कौन है ट्रिक हिल
ट्रिक हिल मौजूदा समय में दुनिया के सबसे तेज फुटबालर हैं। उनकी स्पीड के कारण उन्हें चीता के नाम से भी जाना जाता है। हिल ने हाल ही में अपनी ओलंपिक टीम बनाने की इच्छा जाहिर की थी। जिसके बाद से यह चर्चा हो रही है कि क्या वो ओलंपिक में अमेरिका के लिए पदक ला सकते हैं। इस पर बोल्ट सहित कई बड़े एथलीट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अधिकतर लोगों का मानना है कि हिल को अपने खेल में ही ध्यान देना चाहिए। एक फुटबालर के लिए दौड़ में शामिल होना कतई आसान नहीं होगा।   

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब