साई के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, बेंगलुरु में 33 नए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय खेल प्राधिकरण (Sports Authority of India) ने शुक्रवार को जानकारी दी कि साई के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, बेंगलुरु में 33 नए लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। साई सेंटर में हाल ही में 128 लोगों के सैंपल लिए गए थे जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को आई। 128 में से 33 खिलाड़ियों और कोचों के बीच की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
भारतीय खेल प्राधिकरण ने एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया, "16 एथलीटों और सीनियर पुरुष हॉकी टीम के एक कोच कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोच दक्षिण अफ्रीका में आगामी एफआईएच प्रो लीग से पहले साई सेंटर में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे थे।"
जूनियर महिला हॉकी टीम की 15 खिलाड़ी भी पॉजिटिव
बयान में आगे बताया गया, "बेंगलुरु सेंटर में ही जूनियर महिला हॉकी वर्ल्ड कप के लिए तैयारी कर रही भारतीय जूनियर हॉकी टीम की 15 बालिकाएं भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। 12 खिलाड़ियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुके हैं जबकि 3 खिलाड़ियों में आशिंक लक्षण पाए गए हैं।"
सीनियर हॉकी टीम की एक सदस्य भी पॉजिटिव
साई ने अपने बयान में आगे बताया, "इनके अलावा दो और लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनमें से एक महिला हॉकी टीम सीनियर खिलाड़ी हैं और दूसरी एथलेटिक्स टीम की मसाज करने वाली है।" साई ने अपने बयान में आगे बताया, "साई खिलाड़ियों को अलग-थलग करने और उन्हें लगातार ठीक होने में मदद करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है।"
यह भी पढ़ें:
IND vs SA: वनडे क्रिकेट में पहली बार किसी स्पिनर ने विराट कोहली को नहीं खोलने दिया खाता
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह हुए Corona Positive, दिसंबर में ही लिया था क्रिकेट से संन्यास