Thomas cup 2022 के फाइनल में भारतीय बैडमिंटन टीम, रविवार को इंडोनेशिया से होगा मुकाबला

Thomas Cup 2022: भारतीय बैडमिंटन टीम ने शु्क्रवार थॉमस कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में डेनमार्क को 3-2 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है।

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के खिलाड़ी हर क्षेत्र और प्रतियोगिता में अपनी धाक जमा रहे हैं। हाल ही में 73 साल में पहली बार भारतीय टीम ने थॉमस कप (Thomas Cup 2022) के फाइनल में जगह बनाई। शुक्रवार को भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने इतिहास रचते हुए सेमीफाइनल में डेनमार्क (India vs Denmark) को हराया और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। टीम का अगला मुकाबला इंडोनेशिया (India vs Indonesia) से रविवार को होगा। अगर भारतीय टीम इंडोनेशिया को फाइनल मुकाबले में हराती है, तो पहली बार वह थॉमस कप की ट्रॉफी अपने नाम करेगी। बता दें कि थॉमस कप का आयोजन 1949 से किया जा रहा है और अब तक भारत ने एक भी बार इसकी ट्रॉफी अपने नाम नहीं की है। लेकिन सेमीफाइनल में डनमार्क को हराकर उसने सिल्वर तो पक्का कर ही लिया है।

भारत ने सेमीफाइनल में डेनमार्क को हराया
थॉमस कप के मुकाबले बेस्ट ऑफ 5 में खेले जाते हैं। यानी कि 2 देशों की बैडमिंटन टीम आपस में 5 मैच खेलती है। जिसमें से सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम जीत जाती है। इसी तरह शुक्रवार को डेनमार्क के खिलाफ भारतीय टीम को पांच मैच खेलने थे। पहले 4 मैच में भारत और डेनमार्क की टीम 2-2 की बराबरी पर थी। इसके बाद आखिरी मैच में भारत के एस एच प्रणय ने डनमार्क के रासमुस गेमके को 13-21, 21-9, 21-12 से मैच हराया और एक घंटा 13 मिनट तक चले इस मैच को अपने नाम करके भारत की लिए इतिहास रचा।

Latest Videos

इससे पहले डेनमार्क और भारत के बीच खेले गए पहले मुकाबले में लक्ष्य सेन कोडरमा को विक्टर एक्सेलसन के खिलाफ 13-21 13-21 से हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद 2 डबल्स के मुकाबले हुए। पहले मैच में सात्विक-चिराग की जोड़ी ने टीम को वापसी कराई। इसमें भारत की टीम से सात्विक साईराज रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने किम आस्त्रुप और मथियास क्रिस्टिएंसन को 21-23, 22-20 से हरा दिया।

तीसरा मुकाबला सिंगल्स का था। इसमें किदांबी श्रीकांत ने आंद्रेस एंटोनसन को 21-18, 12-21, 21-15 से हराया। इसके बाद चौथे मुकाबले में भारत को फिर से हार का सामना करना पड़ा। कृष्णा प्रसाद गर्ग और विष्णुवर्धन गौड़ की जोड़ी को आंद्रेस स्कारुप और फ्रेडरिक सोगार्ड की जोड़ी ने 14-21 और 13-21 से हरा दिया। इसके बाद आखिरी मैच में प्रणय ने जीत हासिल कर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।

भारत बनाम इंडोनेशिया
थॉमस कप के सेमीफाइनल को जीतने के बाद भारत ने सिल्वर मेडल तो अपने नाम कर ही लिया है। हालांकि ,टीम का मुकाबला फाइनल में इंडोनेशिया की टीम से होगा। यह मैच रविवार को खेला जाएगा। इससे पहले महिला वर्ग में भारतीय टीम को क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड से 0-3 से हार झेलनी पड़ी थी।

यह भी पढ़ें- Commonwealth Games: महिला पाक कप्तान Bismah Maroof की बेटी को राष्ट्रमंडल खेल गांव में एंट्री देने से इनकार

जब चोरी-छुपे दुकान से अनुष्का के लिए गिफ्ट लेने पहुंचे थे विराट कोहली, ऐसे लोगों की नजरों से बचकर निकले बाहर

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts