Tokyo Olympics: क्वार्टर फाइनल में पहुंची आर्चरी टीम, एलिमिनेशन राउंड में कजाकिस्तान को 6-2 से हराया

भारतीय टीम ने पहले एलिमिनेशन राउंड में कजाकिस्तान की टीम अब्दुलिन इलफात, गैंकिन डेनिस और मुसायेव संजर को 6-2 से हराया। अब क्वार्टर फाइनल में भारत का मुकाबला कोरिया के साथ होगा।

स्पोर्ट्स डेस्क. टोक्यो ओलंपिक में चौथे दिन भारत की शुरुआत शानदार रही। तीरंदाजी में भारत ने अपना मुकाबला आसानी से जीत लिया। प्रवीण जाधव, अतनु दास और तरुणदीप राय की भारतीय तिकड़ी ने सोमवार को यहां युमेनोशिमा रैंकिंग फील्ड में पुरुष टीम स्पर्धा में टीम कजाकिस्तान को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

 

Latest Videos

भारतीय टीम ने पहले एलिमिनेशन राउंड में कजाकिस्तान की टीम अब्दुलिन इलफात, गैंकिन डेनिस और मुसायेव संजर को 6-2 से हराया।  पहले राउंड में भारत ने शानदार खेल दिखाया। भारत ने पहले राउंड में दो अंक हासिल किए। अगले राउंड में अतनु और जाधव के परफेक्ट 10 के कारण भारत पहले सेट के बाद 2-0 से आगे हो गया। दूसरा सेट भी भारत के नाम रहा। कजाकिस्तान ने 8-8-8 से शुरुआत की जबकि भारत ने 10-9-9 से इसका जवाब दिया। दूसरे सेट के दूसरे राउंड में कजाकिस्तान ने 9-9-8 का स्कोर किया लेकिन भारत ने 8-7-9 के साथ यह राउंड भी अपने नाम किया।

कजाकिस्तानने तीसरे राउंड को जीतकर खुद को मुकाबले में बनाए रखा। तीसरे राउंड में भारत का स्कोर 56/60 रहा वहीं कजाकिस्तान ने 57/60 का स्कोर हासिल किया जबकि चौथा से जीतकर भारत टीम ने ये मैच अपने नाम कर लिया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news