टोक्यो में बजरंग पूनिया ने जीता ब्रॉन्ज, अब 2.5 करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी देगी राज्य सरकार

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बजरंग पूनिया को जीत की बधाई देते हुए ओलंपिक में हरियाणा का अहम योगदान है। 

टोक्यो. टोक्यो ओलंपिक में भारत के बजरंग पुनिया ने बॉन्ज मेडल हासिल किया है। बजरंग पूनिया ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में काजाकिस्तान के नियाज बेकोव को 8-0 से हराकर यह पदक हासिल किया है। इसके साथ ही इस ओलंपिक में भारत के खाते में छह मेडल आ गए हैं। वहीं, बजरंग की जीत के बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें ईनाम देने की घोषणा की है।

 

Latest Videos

 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बजरंग पूनिया को जीत की बधाई देते हुए ओलंपिक में हरियाणा का अहम योगदान है। बजरंग पूनिया को ढाई करोड़ की प्रोत्साहन राशि के साथ ही सरकारी नौकरी और हुडा का प्लॉट 50 परसेंट की कंसेशन पर मिलेगा। सीएम ने कहा कि बजरंग पूनिया के गांव में इंडोर स्टेडियम बनाया जायेगा। खेलों का हब हरियाणा बने इसके लिए हरियाणा सरकार हर प्रयास करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 13 अगस्त को पंचकुला में सम्मान कार्यक्रम होगा जिसमें खिलाड़ियों को सम्मान राशि दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें- Tokyo Olympics 2020: बजरंग पूनिया ने जीता ब्रॉन्ज, देश को मिला छठा मेडल, पीएम ने कहा- बधाई, शानदार ढंग से लड़े

पिता के सपने को किया पूरा
मैच शुरू होने से पहले बजरंग पूनिया के पिता ने कहा था कि बेटा खाली हाथ नहीं आएगा। उन्होंने अपने पिता के सपने को पूरा कर दिया। बजरंग के पिता ने कहा था कि बेटा आज तक कभी खाली हाथ नहीं लौटा है, वह ब्रॉन्ज जरूर लाएगा। पूरे देश की दुआएं उसके साथ हैं। बजरंग ने टोक्यो ओलंपिक में शानदार शुरुआत की थी लेकिन सेमीफाइनल के मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान