मैच से पहले पिता ने बजरंग पूनिया को दी ये नसीहत, कहा- आज अपना सर्वश्रेष्ठ देना

 पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा स्पर्धा में भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया शनिवार को कांस्य के लिए मैट पर एक्शन में दिखेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Aug 7, 2021 10:06 AM IST / Updated: Aug 07 2021, 05:11 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क. टोक्यो ओलंपिक में भारत अभी तक पांच मेडल जीत चुका है। शनिवार को कुश्ती में बजरंग पूनिया से उम्मीद है कि वो देश को छठवा मेडल दिला सकते हैं। बजरंग पूनिया का ब्रॉन्ज मेडल के लिए शनिवार को मुकाबला होना है। वहीं, बजरंग पूनिया के पिता को भरोसा है कि उनका बेटा खाली हाथ नहीं लौटेगा देश के लिए मेडल लेकर आएगा। बजरंग पूनिया के पिता बलवान सिंह ने कहा- उन्हें भरोसा है वो टोक्यो से मेडल लेकर आएगा।

इसे भी पढ़ें- Tokyo Olympics: बजरंग पूनिया की हार के साथ खत्म हुआ रेसलिंग में गोल्ड का सपना, ब्रॉन्ज के लिए मुकाबला

पिता ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि उनका बेटा टोक्यो ओलंपिक से भारत के लिए पदक लाएगा। उन्होंने बताया कि सुबह बजरंग ने मुझे फोन किया था वह खुश दिख रहा था। मैंने कहा उससे कहा कि तुमने अपना खेल नहीं खेले हो। मैंने तीनों मैच देखे और आप अपना सामान्य खेल नहीं खेल रहे थे। आप सिर्फ मानसिक रूप से खेल रहे थे और ठीक से आक्रमण नहीं कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मैंने उससे कहा है कि तुम खाली हाथ नहीं लौटना। तुम हार नहीं रहे हो बेटा, तुम जीत रहे हो और आज भी अपना सर्वश्रेष्ठ दो।

इसे भी पढे़ं- मेडल हारीं लेकिन दिल जीत गई देश की बेटी, PM से लेकर President तक ने अदिति अशोक के लिए कही ये बात

इससे पहले शुक्रवार को बजरंग पूनिया पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा स्पर्धा के सेमीफाइनल में अजरबैजान के पहलवान से अपना मुकाबला हार गए थे। हाजी अलीयेव ने बजरंग को 12-5 से हरा दिया था।  पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा स्पर्धा में भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया शनिवार को कांस्य के लिए मैट पर एक्शन में दिखेंगे। उनका मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3.55 पर शुरू होगा। भारत के दिग्गज पहलवान बजरंग पुनिया ने शुक्रवार को अपने टोक्यो 2020 अभियान की शुरुआत करते हुए दोनों गेम बड़े गेम जीते थे। 

Share this article
click me!