Tokyo Olympics 2020: 1 शॉट से चूकीं भारत की बेटी अदिति अशोक, नीरज और बजरंग से मेडल की उम्मीद

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में शनिवार को गोल्फ में अदिति अशोक (Aditi Ashok) पदक चूक गईं और चौथे नंबर पर रहीं। हालांकि, पुरुषों के जेवलिन थ्रो फाइनल में भारत के नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) पदक का मजूबत दावा पेश करेंगे। इसके अलावा कुश्ती में बजरंग पूनिया (Bajrang Punia)ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला खेलेंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 7, 2021 12:54 AM IST / Updated: Aug 07 2021, 10:46 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक 2020 में शनिवार को गोल्फ का मैच हुआ जिसमें भारत की अदिति अशोक ने कांटे की टक्कर दी। फाइनल राउंड के आखिरी शॉट तक चली कशमकश में भारतीय गोल्फर अदिति अशोक महज एक शॉट से पदक चूक गईं और चौथे नंबर पर रहीं। वहीं, गोल्ड मेडल वर्ल्ड चैंपियन अमेरिका की नेल्ली कोर्डा ने जीता। जबकि दूसरे नंबर पर  जापान की इनामी मोने और रियो ओलंपिक खेल-2016 की सिल्वर मेडल विजेता न्यूजीलैंड की लिडिया को रहीं। जिनके बीच सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल के लिए प्लेऑफ खेला जाएगा।

बता दें कि अदिति ने 11वें होल तक भी दूसरा नंबर बना रखा था, लेकिन 12वें से मोने ने लगातार चार बर्डी बनाई और आगे निकल गईं, जबकि अदिति और को के बीच तीसरे स्थान के लिए मुकाबला चलता रहा। इसके बाद को ने 13वें, 14वें और 15वें होल में बर्डी बनाई। वहीं, 13वें और 14वें होल में ही बर्डी बना सकी और पिछड़ गईं। आखिरी होल में अदिति के पास बर्डी का मौका था, लेकिन वह महज कुछ सेंटीमीटर से चूक गईं और चौथे नंबर पर आ गई।

दूसरी ओर भारत को आज 2 और पदक की उम्मीद है। जिसमें पुरुषों के जेवलिन थ्रो फाइनल में भारत के नीरज चोपड़ा पदक का मजूबत दावा पेश करेंगे। वहीं कुश्ती में बजरंग पूनिया ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला खेलेंगे। 

नीरज पर सभी की निगाहें
जेवलिन थ्रो करने वाले नीरज चोपड़ा ने बुधवार को जाइंट थ्रो के साथ पुरुषों के फाइनल में जगह बनाई थी। आज शाम 4.40 बजे जेवलिन थ्रो के गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला होगा। नीरज चोपड़ा समूह में 15 वें स्थान पर भाला फेंक रहे थे, उन्होंने 86.65 मीटर का थ्रो फेंका और अपने पहले प्रयास के बाद फाइनल के लिए क्वालीफाई कर किया था। भारतीय एथलीट नीरज पुरुषों के जेवलिन थ्रो फाइनल में पदक के प्रबल दावेदार हैं। 

ब्रॉन्ज के लिए लड़ेंगे भारतीय बजरंगी
पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा स्पर्धा में भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया शनिवार को कांस्य के लिए मैट पर एक्शन में दिखेंगे। उनका मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3.55 पर शुरू होगा। भारत के दिग्गज पहलवान बजरंग पुनिया ने शुक्रवार को अपने टोक्यो 2020 अभियान की शुरुआत करते हुए दोनों गेम बड़े गेम जीते थे। भारतीय पहलवान ने पहले 1/8 फाइनल में किर्गिस्तान के एर्नाज़र अकमातालिव को हराया और फिर 1/4 फाइनल में ईरान के मुर्तज़ा घियासी चेका को चित कर हराकर हराया। हालांकि, सेमी फाइनल में उन्हें अजरबैजान के हाजी अलीयेव के हाथों हार का सामना करना पड़ा। 

ये भी पढ़ें- महिला हॉकी टीम के कोच सार्ड मारिन का बड़ा फैसला, कहा- ओलिंपिक आखिरी टूर्नामेंट था

Video: टोक्यो ओलंपिक में छाया बॉलीवुड का खुमार, पानी के अंदर खिलाड़ियों ने माधुरी के गाने पर किया डांस

वर्ल्ड का शायद कोई नेता मोदी जैसा कर रहा होगा: हमारे PM हारने वाले खिलाड़ियों को भी करते हैं कॉल, सुनिए...

Share this article
click me!