Tokyo Olympics: ओलंपिक से पहले इस खिलाड़ी की मांग, मैच के दौरान साथ हो पर्सनल कोच

Published : Jul 21, 2021, 11:57 AM ISTUpdated : Jul 21, 2021, 12:47 PM IST
Tokyo Olympics: ओलंपिक से पहले इस खिलाड़ी की मांग, मैच के दौरान साथ हो पर्सनल कोच

सार

टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने टोक्यो में मौजूद भारतीय दल के अधिकारियों से अपने पर्सनल कोच सन्यम परांजपे को मैच के दौरान साथ ले जाने की मांग की है। 

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) की शुरुआत से दो दिन पहले भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा (Manika Batra) ने भारत के शेफ-डी-मिशन बीपी बैश्य से एक मांग कर दी है। मनिका मैच के दौरान अपने पर्सनल कोच सन्मय परांजपे (Sanmay Paranjape)को साथ रखना चाहती है, इसके लिए उन्होने फील्ड ऑफ प्ले (FOP) से अनुमति देने का अनुरोध किया है। बता दें कि इस समय मनिका के कोच सन्मय टोक्यो विलेज के बाहर होटल में रुके हैं। उनके पास पी कैटेगरी का कार्ड है जिससे वह मैच के दौरान मनिका के साथ नहीं जा सकते हैं। मनिका की मांग के बाद आईओए सन्मय का मान्यता कार्ड बदलवाने की कोशिश में लग गया है। उन्होंने कहा कि ये हमारे हाथ में नहीं है, इसके लिए आयोजन समिति से टीएपी कैटेगरी का कार्ड मनिका के कोच को जारी करने के लिए कहा है।

24 जुलाई को होगा TT का मैच
ओलंपिक में टेबल टेनिस प्रतियोगिता 24 जुलाई से शुरू होने वाली है। टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (TTFI) के सचिव अरुण बनर्जी ने पुष्टि की कि मनिका बत्रा ने वास्तव में अपने पर्सनल कोच को मैच में ले जाने का अनुरोध किया है। बनर्जी ने कहा कि, "हां, उसने अनुरोध किया है, अब तक मुझे नहीं पता कि उसके निजी कोच को एफओपी एक्सेस दिया जाएगा या नहीं, लेकिन उसने भारतीय शेफ डे मिशन से अनुरोध किया है।"

पहले भी जताई थी आपत्ति
इससे पहले टेबल टेनिस फेडरेशन ने मनिका के कोच सन्मय का नाम टोक्यो जाने वालों की सूची में नहीं दिया था, लेकिन मनिका की मांग के बाद उन्हें पी कैटेगरी का कार्ड जारी कर टोक्यो भेजा गया। इसके बाद जब वह खेल गांव आने वाली बस में बैठे, तो इसपर भी आपत्ति जताई गई थी। बता दें कि मनिका बत्रा महिला सिंगल्स के अलावा अचंत शरत कमल के साथ मिक्स्ड डबल्स में भी चुनौती पेश करेंगी। वह दूसरी बार ओलंपिक में टेबल टेनिस में भारत को रिप्रजेंट कर रही हैं।

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics:महामारी के बीच दुनिया को मानवता का संदेश देते होगा आगाज; IOC ने कोरोना वॉरियर्स को किया सैल्यूट

क्या है टोक्यो ओलंपिक में एथलीटों को दिए गए ‘anti-sex’ बेड की सच्चाई, सोशल मीडिया पर इस तरह उड़ाया जा रहा मजाक

PREV

Recommended Stories

फुटबॉलर Lionel Messi संग फोटो खिंचानी है तो देना होगा 10 लाख, GST अलग से!
स्मृति मंधाना vs सानिया मिर्जा: संपत्ति के मामले में कौन-किसपर भारी? देखें नेटवर्थ