Tokyo Olympics 2020: महिला हॉकी टीम से अब ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीद, पीएम मोदी ने कैप्टन से कहा- निराश नहीं होना

 अर्जेंटीना ने 18वें और 36वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। दोनों ही गोल अर्जेंटीना की कप्तान मारिया नोएल बारिओनुएवो ने किए।

टोक्यो.  भारतीय महिला हॉकी टीम इतिहास रचने से चूक गई है। सेमीफाइनल के रोचक मुकाबले में टीम इंडिया को अर्जेंटीना ने 2-1 से हारा दिया। अर्जेंटीना ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है। भारत की डिफेंडर गुरजीत ने दूसरे ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर टीम को बढ़त दिला दी हालांकि मैच के 18वें मिनट में अर्जेंटीना की कप्तान ने पलटवार करते हुए पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल दिया और स्कोर को बराबर कर दिया। तीसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना ने एक और गोल करके निर्णायक बढ़त बना ली। टीम की हार के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया।

पीएम मोदी ने की कप्तान और कोच से बात
टीम के हार के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल और कोच सोजर्ड मारिजने से टेलीफोन पर बातचीत की। उन्होंने महिला हॉकी टीम के प्रदर्शन पर गर्व जताया। उन्होंने कहा कि महिला टीम एथलीटों का एक कुशल समूह है जिन्होंने बहुत मेहनत की है और उन्हें आगे देखना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जीत और हार जीवन का हिस्सा हैं और उन्हें निराश नहीं होना चाहिए।

Latest Videos

 

 पीएम ने ट्वीट कर की थी सराहना
पीएम मोदी महिला हॉकी टीम के खेल की सराहना कि, उन्होंने ट्वीट कर कहा- हमारी हॉकी टीमों द्वारा शानदार प्रदर्शन के लिए हम Tokyo2020 को याद रखेंगे। हमारी महिला हॉकी टीम ने धैर्य के साथ खेला और शानदार कौशल दिखाया। टीम पर गर्व है। आगे के खेल और भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।

 

अर्जेंटीना की कप्तान ने किए गोल
अर्जेंटीना ने 18वें और 36वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। दोनों ही गोल अर्जेंटीना की कप्तान मारिया नोएल बारिओनुएवो ने किए। अर्जेंटीना की टीम काउंटर अटैक और दोनों फ्लैंक से करती रही। अर्जेंटीना को 6 पेनल्टी कॉर्नर मिले, इसमें से उसने 2 को गोल में कन्वर्ट किया।

 

 

अब ब्रॉन्ज के लिए मुकाबला 
सेमीफाइनल में हार के बाद अब भारतीय महिला हॉकी टीम अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ मैदान में उतरेगी। भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच महिला हॉकी का ब्रॉन्ज मेडल मैच 6 अगस्त को खेला जाएगा। 

पहली बार सेमीफाइनल में बनाी थी जगह
महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक के इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market