Tokyo Olympic 2020: सिल्वर मेडल पर रवि दहिया को पीएम मोदी ने दी बधाई, बोले- 15 अगस्त को मिलने को उत्सुक

रवि दहिया ने सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के सनायेव नूरीस्लाम को हराया था। इस जीत के बाद दहिया का फाइनल में पहुंच गए थे। रवि दहिया को यह जीत विक्ट्री बाय फॉल नियम से मिली थी। 

टोक्यो। ओलंपिक (Tokyo Olympics) में एक सिल्वर और तीन ब्रांज जीत चुके भारत में एक गोल्ड के आने की आशा आज टूट गई है। कुश्ती में रवि दहिया फाइनल मुकाबला हार गए हैं। उनको सिल्वर (Silver Medal) से ही संतोष करना पड़ेगा। 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी में रवि दहिया का मुकाबला दो बार के विश्व चैंपियन जावुर युगुऐव से था। भारतीय पहलवान रवि दहिया को रूसी पहलवान युगुऐव ने तीन प्वाइंट से मात दी है। पहलवान सुशील कुमार के बाद कुश्ती में सिल्वर जीतने वाले रवि दहिया (Ravi Dahiya) दूसरे रेसलर हैं। 

पीएम मोदी ने रवि दहिया और उनके कोच अनिल मान से की बात

Latest Videos

सिल्वर मेडल विजेता पहलवान रवि दहिया को पीएम मोदी ने बात कर बधाई दी है। पीएम ने रवि के कोच अनिल मान से बात कर उनकी भी प्रशंसा करते हुए बधाई दी है। पीएम ने रवि दहिया को बधाई देते हुए कहा कि भारत को उन पर गर्व है और उनकी सफलता पूरे देश को प्रेरित करती है। उन्होंने रवि को उनकी कड़ी मेहनत के लिए बधाई दी। पीएम ने कहा कि वह 15 अगस्त को व्यक्तिगत रूप से बधाई देने के लिए उत्सुक हैं।

दो बेजोड़ पहलवानों का था मुकाबला

रूसी पहलवान जावुर युगुऐव साल 2018 और 2019 में विश्व चैंपियन रह चुके हैं। वह रूस के बेस्ट रेसलर माने जाते हैं। 15 इंटरनेशनल कंप्टीशन्स में भाग लिए हैं जिसमें 14 में जीत हासिल कर चुके हैं। इनमें से 12 मुकाबलों में गोल्ड मिला है। 

भारत के रवि दहिया इसके पहले भी युगुऐव से भिड़ चुके थे। साल 2019 के विश्व चैंपियनशिप में दोनों का मुकाबला हुआ था। इस चैंपियनशिप में रवि को ब्रांज मिला था जबकि युगुऐव चैंपियन बने थे। रवि दहिया 2020 और 2021 के एशिया चैंपियन हैं। जबकि 2018 में अंडर-23 चैंपियनशिप में उनको सिल्वर मिल चुका है। 

कजाकिस्तान के पहलवान को हराया था सेमीफाइनल में

रवि दहिया ने सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के सनायेव नूरीस्लाम को हराया था। इस जीत के बाद दहिया का फाइनल में पहुंच गए थे। रवि दहिया को यह जीत विक्ट्री बाय फॉल नियम से मिली थी। इस नियम के अंतर्गत उनके प्रतिद्वंद्वी नूरीस्लाम को मुकाबले से ही बाहर कर दिया गया था। 
 

रवि दहिया ने किया भारत का पांचवां मेडल पक्का

पहलवान रवि दहिया की वजह से भारत का पांचवां मेडल पक्का हो गया है। फाइनल मुकाबले में उनका सिल्वर पक्का हो गया। इस बार ओलंपिक में भारत की वेटलिफ‌्टर मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीत कर भारत की जीत का आगाज किया था। इसके बाद पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में ब्रांज। बॉक्सिंग में भारत की महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने ब्रांज जीता है। भारतीय हॉकी टीम ने भी ब्रांज जीता है। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम