Asianet News Hindi | Published : Jul 23, 2021 5:42 PM IST / Updated: Jul 24 2021, 02:29 PM IST

Tokyo Olympics: टेबल टेनिस में भारतीय महिलाओं का जलवा, सुतीर्था मुखर्जी और मनिका बत्रा ने किया क्वालीफाई

सार

टोक्यो ओलंपिक के दूसरे दिन भारतीयों का कई इवेंट है। भारत ने अबतक की सबसे बड़ी टीम भेजी है। खिलाडि़यों के उत्साह से पूरे देश को पदक की उम्मीद है। शनिवार को तीरंदाजी में मिक्स टीम एलिमिनेशन राउंड और दीपिका कुमारी व अतानु दास का मेडल इवेंट है। 

 

 

02:58 PM (IST) Jul 24

जीत के बाद मीराबाई चानू का ट्वीट

भारत की मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग के 49 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया। इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर अपनी खुशी का इजहार किया।

02:34 PM (IST) Jul 24

मीराबाई चानू के परिवार में जश्न का माहौल

भारत की मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग के 49 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया। इसके बाद मणिपुर में मीराबाई चानू के घर में जश्न का माहौल है।

 

02:27 PM (IST) Jul 24

टेबल टेनिस महिला एकल, राउंड 1 भारत को मिली जीत

भारत की सुतीर्था मुखर्जी टेबल टेनिस महिला एकल प्रतियोगिता में स्वीडन की लिंडा बर्गस्ट्रोम को 4-3 हरा दिया। 

स्कोर: 11-5, 9-11, 13-11, 11-9, 3-11, 9-11, 5-11

02:18 PM (IST) Jul 24

टेबिल टेनिस में भारत की शानदार वापसी

भारत की सुतीर्थ मुखर्जी टेबल टेनिस महिला एकल स्पर्धा में स्वीडन की लिंडा बर्गस्ट्रोम से 3-3 की बराबरी कर ली है।

02:14 PM (IST) Jul 24

सुतीर्था मुखर्जी की गेम में वापसी

भारत की सुतीर्था मुखर्जी ने पांचवें गेम में जगह बनाई है, लेकिन वह अभी भी टेबल टेनिस महिला एकल स्पर्धा में स्वीडन की लिंडा बर्गस्ट्रोम से दो गेम से तीन से पीछे हैं।

01:55 PM (IST) Jul 24

टेबल टेनिस - महिला एकल, राउंड 1

भारत की सुतीर्थ मुखर्जी बनाम लिंडा बर्गस्ट्रोम के बीच टोक्यो मेट्रोपॉलिटन जिमनैजियम में टेबल टेनिस महिला एकल, राउंड 1 की शुरुआत हो गई है। भारत की सुतीर्थ मुखर्जी टेबल टेनिस महिला एकल स्पर्धा में स्वीडन की लिंडा बर्गस्ट्रोम से दो गेम से एक से पीछे चल रही हैं।
स्कोर: 11-5 9-11 13-11

01:03 PM (IST) Jul 24

अभिनव बिंद्रा ने दी मीराबाई को बधाई

बीजिंग ओलंपिक खेल-2008 के एकमात्र गोल्ड मेडल जीतने वाले इकलौते भारतीय अभिनव बिंद्रा ने मीराबाई चानू के सिल्वर जीतने पर शुभकामनाएं देते हुए बेहद तारीफ की है।

12:55 PM (IST) Jul 24

4-0 से जीता पहला मुकाबला

टेबल टेनिस की महिला एकल स्पर्धा में भारत की मनिका बत्रा ने अपने पहले 4 गेम 11-7, 11-6 ,12-10 और 11-9 से जीतकर ग्रेट ब्रिटेन की हो टिन-टिन पर 4-0 से जीत दर्ज की। 

12:52 PM (IST) Jul 24

मनिका बत्रा की शानदार शुरुआत

टेबल टेनिस की महिला एकल स्पर्धा में भारत की मनिका बत्रा ने अपने पहले तीनों गेम 11-7, 11-6 और 12-10 से जीतकर ग्रेट ब्रिटेन की हो टिन-टिन पर 3-0 की बढ़त बना ली है।
 

12:37 PM (IST) Jul 24

टेबल टेनिस सिंगल्स में मनिका का मुकाबला शुरू

टोक्यो ओलंपिक 2020 के महिला एकल टेबल टेनिस में भारत की मनिका बत्रा का मुकाबला ग्रेट ब्रिटेन की हो टिन-टिन के खिलाफ शुरू हो गया है। मनिका ने पहले गेम में 9-5 से बढ़त बना रखी है।

12:23 PM (IST) Jul 24

सिराज-चिराग ने जीता पहला ग्रुप मैच

सात्विकसिराज और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने कमाल करते हुए पुरुष युगल बैडमिंटन के ग्रुप-ए मैच में चीनी ताइपे के लिन यांग और वांग लि-चिन की जोड़ी को 21-16, 16-21 और 27-25 से हरा दिया है।

12:22 PM (IST) Jul 24

फाइनल की रेस में पिछड़े सौरभ

10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष के फाइनल में भारत की उम्मीद रहे सौरभ चौधरी फाइनल्स में बाहर हो गए। वह पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में सातवें स्थान पर रहे।

 

 

12:20 PM (IST) Jul 24

मीराबाई चानू ने रचा इतिहास

भारत की मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग के 49 किग्रा वर्ग में इतिहास रच दिया है। उन्होंने 202 किग्रा वजन उठाकर सिल्वर मेडल पर कब्जा कर लिया और ऐसा करने वाली पहली भारतीय वेटलिफ्टर बन गई। इस प्रतियोगिता में चीन की होऊ झीहुई ने कुल 210 किग्रा वजन उठाकर एक नया ओलंपिक रिकॉर्ड कायम किया और गोल्ड जीता। वहीं, कांस्य विजेता इंडोनेशिया की आइसे विंडी कैंटिका रहीं, जिन्होंने 194 किलो वजन उठाया।
 

12:15 PM (IST) Jul 24

पीएम मोदी ने दी मीराबाई को बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीराबाई चानू के सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- 'इससे सुखद शुरुआत कुछ और नहीं हो सकती।
@टोक्यो2020! भारत उत्साहित है। मीराबाई चानू का शानदार प्रदर्शन। वेटलिफ्टिंग में रजत पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई। उनकी सफलता हर भारतीय को प्रेरित करती है। #Cheer4India #Tokyo2020'

12:11 PM (IST) Jul 24

मीराबाई चानू को मिला सिल्वर

मीराबाई चानू ने क्लीन एंड जर्क में 110 किग्रा भार उठाकर ओलंपिक 2020 में भारत को पहला मेडल दिलाया। उन्होंने क्लीन एंड जर्क में 115 किग्रा भार उठाकर नया ओलंपिक रिकॉर्ड कायम कर दिया, लेकिन स्नैच में नया रिकॉर्ड बना चुकी चीन की होऊ झीहुई ने अगले ही प्रयास में 116 किग्रा वजन उठाकर ये रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। चीन की होऊ झीहुई ने गोल्ड और भारत की मीराबाई ने सिल्वर मेडल जीता। 

12:03 PM (IST) Jul 24

मीराबाई चानू का सिल्वर पक्का

मीराबाई चानू ने क्लीन एंड जर्क में 110 किग्रा भार उठाकर खुद को ओलंपिक पदक सुनिश्चित किया।

11:56 AM (IST) Jul 24

सुमित नागल की जीत

सुमित नागल ने 2018 एशियाई खेलों के गोल्ड मेडल विजेता उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन के खिलाफ अपना पहला दौर एकल मैच 6-4 6-7 6-4 जीता। अगले दौर में नागल का सामना दुनिया के दूसरे नंबर के डेनियल मेदवेदेव से होगा। 

11:38 AM (IST) Jul 24

1-1 की बराबरी पर पहुंचे सात्विक-चिराग

पुरुष बैडमिंटन युगल के ग्रुप मैच में भारत के सात्विकसिराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी चीनी ताइपे के खिलाफ दूसरा गेम हार गई। चीनी ताइपे के लिन और वांग की जोड़ी ने 21-16 से दूसरा गेम अपने नाम किया। अब मुकाबले में 1-1 की बराबरी हो गई है।

11:25 AM (IST) Jul 24

तीरंदाजी क्वार्टरफाइनल में भारत को कोरिया से मिली हार

मिश्रित तीरंदाजी में भारत की दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव को क्वार्टरफाइनल में दक्षिण कोरिया से हार का सामना करना पड़ा। एलिमिनेशन राउंड में शानदार प्रर्दशन करने वाली भारतीय जोड़ी को कोरिया की एएन सान और किम जे दिओक की जोड़ी ने 6-2 से हारया।
 

11:14 AM (IST) Jul 24

भारतीय जोड़ी ने चीनी ताइपे से पहला गेम जीता

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी चीनी ताइपे की यांग ली और ची-लिन वांग की जोड़ी से पहले गेम में जीत गई। भारतीय जोड़ी ने टोक्यो 2020 पुरुष युगल बैडमिंटन के ग्रुप-ए मुकाबले के पहले गेम में चीनी ताइपे की जोड़ी को 21-16 हरा दिया।

10:47 AM (IST) Jul 24

सौरभ चौधरी फाइनल में क्वालिफाई

10 मीटर एयर पिस्टर में भारत के निशानेबाज सौरभ चौधरी ने शानदार खेल दिखाकर 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जगह बना ली है।

10:44 AM (IST) Jul 24

टॉप-5 में भारत के दोनों निशानेबाज

10 मीटर एयर पिस्टर में भारत के निशानेबाजों का जलवा बरकरार है। सौरभ चौधरी ने 586 अंक हासिल किए। वह अब तक इस इवेंट में परफेक्ट 100 का स्कोर हासिल करने वाले इकलौते निशानेबाज हैं। वहीं, भारत के अभिषेक वर्मा भी टॉप पांच में गए हैं। चार सीरीज के बाद उनके 385 अंक है।

10:38 AM (IST) Jul 24

वेटलिफ्टर मीराबाई चानू का खेल शुरू

टोक्यो ओलंपिक 2020 की 49 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग के ग्रुप-ए में भारत की महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने बेहतरीन शुरुआत की है। वह 194 किग्रा कुल वजन उठाकर पहले राउंड के बाद सबसे आगे हैं। 

10:33 AM (IST) Jul 24

बैडमिंटन पुरुष एकल - ग्रुप डी

भारत के साई प्रणीत पहले गेम में इजराइल की मिशा जिल्बरमैन के खिलाफ 11-10 से आगे चल रहे हैं।

10:29 AM (IST) Jul 24

फाइनल्स की दौड़ में आए अभिषेक

10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन में भारत के सौरभ चौधरी नंबर 1 पर बने हुए हैं। बीच एक अन्य भारतीय अभिषेक वर्मा भी इस रेस में आगे बढ़ रहे हैं। चौथी सीरीज में अभिषेक ने 375 के स्कोर के साथ 12वां स्थान बना रखा है और वे टॉप-8 में आकर फाइनल्स में क्वालिफाई करने की होड़ में बने हुए हैं।

10:23 AM (IST) Jul 24

नंबर-1 पर आए सौरभ

भारत के सौरभ चौधरी लगातार अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सभी को चौंका रहे हैं। अब 5वीं सीरीज में सौरभ 461 के स्कोर से पहले नंबर पर चल रहे हैं।

10:16 AM (IST) Jul 24

दूसरे नंबर पर पहुंचे सौरभ चौधरी

भारत के सौरभ चौधरी ने शानदार 100 का स्कोर बनाया और 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुषों की योग्यता में चार श्रृंखलाओं सीरीज के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

10:07 AM (IST) Jul 24

एयर पिस्टल पुरुषों का क्वालीफिकेशन

भारत के सौरभ चौधरी 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुषों की क्वालिफिकेशन में तीन सीरीज के बाद 5वें स्थान पर हैं। उन्होंने अच्छी शुरुआत जारी रखी और इसे आगे बढ़ाया। उनके अंक 95 98 98 हैं। वहीं, अभिषेक वर्मा 132 के स्कोर से 27वें नंबर पर हैं। उनकी अभी दूसरी सीरीज ही चल रही है।

10:05 AM (IST) Jul 24

दूसरे सेट में सुमित की बढ़त बरकरार

भारत के सुमित नागल उज्बेकिस्तान के इस्तोमिन के खिलाफ दूसरे सेट में 2-1 से आगे चल रहे हैं।

09:54 AM (IST) Jul 24

10 मीटर एयर पिस्टल अपडेट

10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष निशानेबाजी क्वालिफाइंग में पहली सीरीज खत्म होने के बाद भारत के सौरभ चौधरी दूसरी सीरीज में 193 के कुल स्कोर के साथ 9वें स्थान पर हैं। वहीं, अभिषेक वर्मा ने 94 के स्कोर के साथ उन्होंने 29वां स्थान बना रखा है। 
 

09:50 AM (IST) Jul 24

सुमित ने जीता पहला सेट

मेंस टेनिस के सिंगल्स के पहले सेट को भारत के सुमित नागल ने उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन से जीत लिया। सुमित ने 6-4 से बढ़त बनाए रखी है। 

09:43 AM (IST) Jul 24

बैडमिंटन डबल्स मुकाबला

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी चीनी ताइपे की यांग ली और ची-लिन वांग की जोड़ी से भिड़ेगी।
 

09:35 AM (IST) Jul 24

टेनिस में सुमित की बढ़त बरकरार

मेंस टेनिस के सिंगल्स के पहले दौर में भारत के सुमित नागल ने उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन के खिलाफ पहले सेट में 4-3 से बढ़त बना रखी है।

09:33 AM (IST) Jul 24

10 मीटर एयर पिस्टल मुकाबला शुरू

टोक्यो ओलंपिक 2020 की 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुषों का मुकाबला 9.30 बजे से असाका शूटिंग रेंज पर शुरू हो गया है। इस मुकाबले में भारत के सौरभ चौधरी और अभिषेक वर्मा शामिल हैं।

09:21 AM (IST) Jul 24

चीनी ताइपे से हारी शरत-बत्रा की जोड़ी

टोक्यो ओलंपिक 2020 के दूसरे दिन टेबल टेनिस में भारतीय खिलाड़ी मिश्रित टेबल टेनिस स्पर्धा के राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में शरत कमल और मनिका बत्रा को चीनी ताइपे के लिन येन ज्यू और चेंग आई चिंग की जोड़ी ने 4-0 से हरा दिया है। वर्ल्ड की तीसरे नंबर की चीनी ताइपे की जोड़ी के सामने शरत और बत्रा को 11-8, 11-6, 11-5 और 11-4 से लगाताकर गेम में हार का सामना करना पड़ा।

09:16 AM (IST) Jul 24

तीसरे गेम भी हारे शरत-मनिका

मिश्रित युगल टेबल टेनिस में भारत के शरत कमल और मनिका बत्रा की जोड़ी की चीनी ताइपे से पिछड़ती जा रही है। लिन और चेंग की चीनी ताइपे की जोड़ी ने तीसरा गेम भी 11-5 से जीत लिया है। शरत-मनिका की जोड़ी 3-0 से पीछे है।

09:11 AM (IST) Jul 24

पुरुष टेनिस में सुमित नागल का मैच

टोक्यो ओलंपिक 2020 की पुरुष टेनिस मैच के पहले दौर के मुकाबले में भारत के सुमित नागल मुकाबला उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन से हो रहा है। पहले सेट में सुमित ने 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। बात दें कि विश्व रैंकिंग में 160 नंबर के हैं सुमित, जबकि इस्तोमिन 197वें नंबर पर हैं।

09:09 AM (IST) Jul 24

भारतीय मिश्रित टेबल टेनिस टीम मुकाबला अपडेट

टोक्यो ओलंपिक 2020 के दूसरे दिन टेबल टेनिस में भारतीय खिलाड़ी मिश्रित टेबल टेनिस स्पर्धा के राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में भारत के अचंता शरत कमल और मनिका बत्रा की जोड़ी चीनी ताइपे की लिन यून ज्यू और चेंग आई चिंग के सामने हैं। भारतीय जोड़ी को चीनी ताइपे की चेंग आई चिंग और लिन यून ज्यू की जोड़ी से पहले दो गेम में 11-8 और 11-7 से हार का सामना करना पड़ा है। तीसरे गेम में भी 7-5 से बढ़त बना रखी है।

08:44 AM (IST) Jul 24

जूडो में मिली सुशीला को हार

टोक्यो ओलंपिक 2020 की महिला जूडो के 48 किग्रा वर्ग में भारत की एल. सुशीला देवी एलिमिनेशन राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में हंगरी की ईवा सेस्रोनोवस्की से 2.40 मिनट की भिड़ंत में हारकर बाहर हो गई हैं।

08:30 AM (IST) Jul 24

भारत की शानदार जीत

टोक्यो ओलंपिक 2020 के पुरुष हॉकी पूल-ए मैच में भारत ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया है।