Tokyo Olympics 2020 : 10मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में भारत की चुनौती खत्म, 2 जोड़ियों ने किया था परफॉर्म

10मीटर एयर पिस्टल टीम क्वालिफिकेशन स्टेज-1 प्रतियोगिता में भारत के लिए सौरभ चौधरी/मनु भाकर और अभिषेक वर्मा/यशस्विनी देसवाल ने भाग लिया, लेकिन मेडल की चुनौती से दोनों टीम ही बाहर हो गई।

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) के पांचवें दिन की शुरुआत भारत के लिए ज्यादा अच्छी नहीं हुई। देश को 10मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में पदक की उम्मीद थी, लेकिन मनु भाकर (Manu Bhaker) और सौरभ चौधरी (Saurabh Chaudhary) के बाहर होने से भारत की यह उम्मीद टूट गई। हालांकि, सौरभ के खेल में शानदार प्रदर्शन किया। बता दें कि 10मीटर एयर पिस्टल टीम क्वालिफिकेशन स्टेज-1 प्रतियोगिता में भारत के लिए सौरभ चौधरी/मनु भाकर और अभिषेक वर्मा/यशस्विनी देसवाल ने भाग लिया था।

मनु और सौरभ की परफॉर्मेंस
10मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन की स्टेज-2 में आकर मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी बाहर हो गई। भारतीय जोड़ी ने 7वें स्थान पर रहते हुए कुल 380 अंक बनाए, जिसमें 11 बार 10/10 का स्कोर किया गया। मनु ने अपनी दोनों सीरीज में 92 व 94 के स्कोर किए, जबकि सौरभ ने 96 व 98 का मजबूत प्रदर्शन दिखाया। हालांकि फाइनल के लिए क्वालिफाई करने के लिए उन्हें टॉप-4 में रहना जरूरी था।

पहले स्टेज में बाहर हुई दूसरी जोड़ी
दूसरी भारतीय जोड़ी यशस्विनी देसवाल (Yashaswani Deswal), अभिषेक वर्मा (Abhishek Verma) पहले स्टेज में ही 17वें नंबर पर रहकर बाहर हो गए हैं। यशस्विनी और अभिषेक की जोड़ी ने 10 बार 10/10 के साथ 264 अंक ही बनाए। जिसमें यशस्विनी ने 95, 95, 91 के साथ 281 और अभिशेक ने 92, 94, 97 की सीरीज से 283 अंक जुटाए। हालांकि, वह टॉप-8 में आने में नाकाम रहें और प्रतियोगिता से बाहर हो गए।

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics 2020 Live: निशानेबाजी में भारत की चुनौती खत्म, हॉकी में शानदार प्रदर्शन

टीम इंडिया की जर्सी पहने नजर आएं एम एस धोनी, क्या मैदान पर जल्द होगी वापसी, जानें वायरल फोटो का सच

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts