Tokyo Olympics 2020: इस तरह हुआ पीवी सिंधु का स्वागत, खेलमंत्री बोले- वह स्पोर्ट्स आइकन

Tokyo Olympics:टोक्यो ओलंपिक में अपनी ऐतिहासिक जीत के बाद भारत पहुंची भारतीय शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने सम्मानित किया। कांस्य पदल जीतने के साथ ही वह देश की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं जिसने ओलिंपिक में दो पदक जीते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क : खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने टोक्यो ओलंपिक में शानदार सफलता हासिल करने के बाद भारत लौटने पर भारतीय शटलर पीवी सिंधु को सम्मानित किया। सिंधु ने टोक्यो खेलों में महिला एकल कांस्य पदक जीता और दो व्यक्तिगत ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। उन्होंने चीन की ही बिंग जियाओ को हराकर मेडल अपने नाम किया। पीवी सिंधु ने बिंग जियाओ के खिलाफ मैच जीतकर कांस्य पदक अपने नाम करते ही इतिहास रच दिया है। वह भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं जिसने ओलिंपिक में दो पदक जीते हों। सिंधु ने इससे पहले रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था।

सिंधु और उनके कोच पार्क ताए-सांग को नई दिल्ली में एक समारोह में सम्मानित किया गया, जिसमें युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य मंत्री शामिल हुए। सम्मान समारोह में सिंधु के माता-पिता पी विजया और पीवी रमना भी मौजूद थे।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि, "पीवी सिंधु भारत की महानतम ओलंपियनों में से हैं। वह भारत की आइकन और प्रेरणा हैं और उन्होंने देश के लिए खेलने का सपना देखने वाले हर भारतीय को मोटीवेट किया है। उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि - लगातार दो ओलंपिक खेलों में दो ओलंपिक पदक जीतना, युवा एथलीटों की एक पीढ़ी को प्रेरित करेगा।"

बता दें कि 26 वर्षीय खिलाड़ी का मंगलवार को देश लौटने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। भारत लौटने पर सिंधु ने कहा कि, मैं समर्थन के लिए अपने हर एक फैन को धन्यवाद देना चाहती हूं और हालांकि हम स्टेडियम में फैंस के बिना खेले, लेकिन मुझे यकीन है कि अरबों लोगों ने मुझे भारत से समर्थन दिया है और यह सफलता उनकी इच्छा का परिणाम है। "

पीवी सिंधु, वेटलिफ्टर मीराबाई चानू के बाद टोक्यो से पदक के साथ स्वदेश लौटने वाली दूसरी भारतीय एथलीट हैं, जिन्होंने 24 जुलाई को 49 किग्रा वर्ग का सिल्वर मेडल जीता था।

ये भी पढ़ें- ओलंपिक में दूसरी बार मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली पी वी सिंधु के बारे में क्या आप जानते हैं ये बातें?

पीवी सिंधु ने जीता ब्रॉन्ज मेडल: भारत लौटने पर पीएम मोदी के साथ खाएंगी ये स्वीट डिश, पिता ने बताई प्लानिंग

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah