Tokyo Olympics 2020: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे इंडियन पैडलर शरत कमल, पुर्तगाल को 4-2 से हराया

Published : Jul 26, 2021, 08:18 AM ISTUpdated : Jul 26, 2021, 08:19 AM IST
Tokyo Olympics 2020: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे इंडियन पैडलर शरत कमल, पुर्तगाल को 4-2 से हराया

सार

48 मिनट तक चले इस रोचक मुकाबले में भारत को जीत मिली।  अचंत का अगला मुकाबला चीन के मा लॉन्ग से मंगलवार को होगा। 

स्पोर्ट्स डेस्क. टोक्यो ओलंपिक-2020 के चौथे दिन भारत के पैडलर शरत कमल ने टेबल टेनिस मुकाबले में क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने पुर्तगाल के टियागो अपोलोनिया को हराकर पुरुष सिंगल राउंड के तीसरे दौर में प्रवेश किया। कमल ने टियागो को 4-2 से हराया। 48 मिनट तक चले इस रोचक मुकाबले में भारत को जीत मिली।

 

 


पहले सेट में टियागो ने शानदार शुरुआत करते हुए शरत पर दबाव बनाया और 11-2 से जीत लिया। उसके बाद शरत ने वापसी करते हुए मैच जीता। अचंत शरत कमल ने दूसरे राउंड में 5-0 की लीड हासिल की थी हालांकि टिएगो ने वापसी की और स्कोर को 08-10 तक ले आए हालांकि शरत कमल ने यह राउंड 11-8 से अपने नाम किया और स्कोर 1-1 से बराबरी पर ले आए। दूसरे राउंड के प्रदर्शन को शरत ने तीसरे में भी जारी रखा। उन्होंने यह राउंड 11-5 से अपने नाम किया।

इसे भी पढ़ें- Tokyo Olympics: क्वार्टर फाइनल में पहुंची आर्चरी टीम, एलिमिनेशन राउंड में कजाकिस्तान को 6-2 से हराया 

चौथा राउंड में कमल की हार हुई।  हालांकि पांचवे राउंड में उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए यह मुकाबला जीत लिया। छठवें सेट में भी उन्होंने शानदार खेल दिखाया। शरत कमल ने पुर्तगाल के टिएगो को 4-2 से मात देकर तीसरे राउंड में जगह बनाई। रोमांचक मुकाबले में शरत ने 2-11, 11-8,11-5,9-11, 11-6, 11-9 से जीत दर्ज की। अचंत का अगला मुकाबला चीन के मा लॉन्ग से मंगलवार को होगा। 

PREV

Recommended Stories

PM मोदी से मुलाकात से मुंबई फैशन शो तक, भारत दौरे में क्या-क्या करेंगे मेसी? जानें
देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल