टोक्यो पैरालंपिक 2020 (Tokyo Paralympics) में भारतीय निशानेबाज सिंहराज अधाना के ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद पीएम मोदी (PM modi) ने उन्होंने शुभकामनाएं दी।
स्पोर्ट्स डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सिंहराज अधाना को बधाई दी। टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारतीय निशानेबाज सिंहराज अधाना (Singhraj Adhana) ने 216.8 अंकों के साथ पी1 पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 (10m air pistol SH1 Men) फाइनल में कांस्य पदक जीता है।
पीएम मोदी ने उनकी जीत के बाद एक ट्वीट कर कहा, "सिंहराज अधाना का असाधारण प्रदर्शन! भारत के प्रतिभाशाली निशानेबाज ने प्रतिष्ठित कांस्य पदक जीता है। उन्होंने जबरदस्त मेहनत की है और उल्लेखनीय सफलताएं हासिल की हैं। उन्हें बधाई और आगे के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।"
वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सिंहराज की जीत पर ट्वीट कर लिखा- 'सिंहराज का पैरालंपिक में कांस्य पदक जीतना उत्कृष्टता हासिल करने के उनके सफर में दृढ़निश्चय का शीर्ष बिंदू है। इस शानदार उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई। देश को आप पर गर्व है। आगामी वर्षों में आप और अधिक गौरव हासिल करें।'
बता दें कि पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 में सिंहराज अधाना 99.6 अंक हासिल करते हुए पहले 10 शॉट्स के दौरान टॉप 3 में रहें। इस बीच अधाना अपना 19वां शॉट लेते हुए 9.1 के लक्ष्य के बाद पदक की स्थिति से बाहर हो गए थे। लेकिन 20वें शॉट में वह 9.6 स्कोर के साथ टॉप 3 में आ गए। अपने अंतिम दो शॉट्स में भारतीय निशानेबाज ने 10.0 और 10.0 का लक्ष्य रखा और कांस्य पदक अपने नाम किया। वहीं, चीन के चाओ यांग ने 237.9 अंकों के साथ पैरालंपिक रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक जीता जबकि एक अन्य चीनी जिंग हुआंग ने 237.5 अंकों के साथ रजत पदक जीता।
19 वर्षीय अवनि लखेरा के सोमवार को स्वर्ण पदक जीतने वाली देश की पहली महिला बनने के बाद टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय निशानेबाजी दल का यह दूसरा पदक है। इस आयोजन में भारत ने अबतक 8 मेडल अपने नाम किए है। जिसमें 2 गोल्ड, 4 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है।
ये भी पढे़ं- Tokyo Paralympics 2020: भारत के नाम एक और पदक, सिंहराज अधाना ने 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 में जीता ब्रॉन्ज