Tokyo Paralympics 2020: भारत के नाम एक और पदक, सिंहराज अधाना ने 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 में जीता ब्रॉन्ज

Published : Aug 31, 2021, 12:06 PM ISTUpdated : Aug 31, 2021, 12:19 PM IST
Tokyo Paralympics 2020: भारत के नाम एक और पदक, सिंहराज अधाना ने 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 में जीता ब्रॉन्ज

सार

टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में मंगलवार को निशानेबाज सिंहराज अधाना ने 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 में कांस्य पदक जीता।

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो पैरालंपिक 2020 में आखिरकार मंगलवार को अच्छी खबर आई। भारतीय निशानेबाज सिंहराज अधाना (Singhraj Adhana) ने 216.8 अंकों के साथ पी1 पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 (10m air pistol SH1 Men) फाइनल में कांस्य पदक जीता। वहीं, दूसरे भारतीय मनीष नरवाल दुर्भाग्य से सातवें स्थान पर रहे। यह इस पैरालंपिक में भारत का दूसरा कांस्य पदक है और अब अब तक भारत को 8 - 2 गोल्ड, 4 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल मिल चुके हैं।

 

पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 में 2 भारतीयों ने शुरुआत की। सिंहराज अधाना 99.6 अंक हासिल करते हुए पहले 10 शॉट्स के दौरान टॉप 3 में रहें। वहीं, क्वालीफिकेशन में टॉप पर रहने वाले मनीष की फाइनल में शुरुआत खराब रही, क्योंकि उन्होंने पहले प्रतियोगिता चरण में 97.2 अंक जुटाए और दूसरे चरण में, वह बाहर होने वाले दूसरे प्रतियोगी बन गए। 

इस बीच अधाना अपना 19वां शॉट लेते हुए 9.1 के लक्ष्य के बाद पदक की स्थिति से बाहर हो गए थे। लेकिन 20वें शॉट में वह 9.6 स्कोर के साथ टॉप 3 में आ गए। अपने अंतिम दो शॉट्स में भारतीय निशानेबाज ने 10.0 और 10.0 का लक्ष्य रखा लेकिन यह टॉप 2 चीनी जोड़ी से आगे निकलने के लिए पर्याप्त नहीं था। इस मुकाबले में चीन के चाओ यांग ने 237.9 अंकों के साथ पैरालिंपिक रिकार्ड बनाया और गोल्ड जीता, जबकि एक अन्य चीनी जिंग हुआंग ने 237.5 अंकों के साथ सिल्वर मेडल जीता। वहीं,  सिंहराज अधाना 216.8 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर रहे।

ये भी पढे़ं- बचपन में नहीं रहे पिता,एक्सीडेंट में पैर गंवाया, फिर नहीं हारे; ये है Paralympics के गोल्डन बॉय की Story

Tokyo Paralympics: भाविना- सोनल पटेल मिक्स क्वार्टर फाइनल में हारीं, राकेश, रुबीना और भाग्यश्री भी बाहर

Tokyo Paralympics में Gold Medalist सुमित को हरियाणा सरकार देगी 6 करोड़, योगेश को 4 करोड cash prize

PREV

Recommended Stories

हरमनप्रीत कौर vs पीवी सिंधु: संपत्ति के मैदान में कौन खिलाड़ी सबसे आगे?
Vinesh Phogat Reverses Retirement: विनेश फोगाट का संन्यास से यू-टर्न, अगले ओलंपिक के लिए हैं तैयार