पाकिस्तानी एथलीट की social media पर फजीहत होते देख गोल्डन बॉय ने हाथ जोड़कर लोगों से की ये विनती

Published : Aug 26, 2021, 03:17 PM ISTUpdated : Aug 26, 2021, 03:39 PM IST
पाकिस्तानी एथलीट की social media पर फजीहत होते देख गोल्डन बॉय ने हाथ जोड़कर लोगों से की ये विनती

सार

टोक्यो ओलंपिक के बाद गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम (Arshad Nadeem) से अपना जेवलिन वापस मांग रहे हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में भारत का नाम रोशन करने वाले जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम से अपना भाला लेते नजर आ रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो को गलत तरीके से पेश किए जाने के बाद नीरज से इसपर नाराजगी जताई। बता दें, कि हाल ही में एक इंटरव्यू में नीरज चोपड़ा ने बताया था कि, उन्हें अपना पहला थ्रो जल्दबाजी में फेंकना पड़ा था क्योंकि उन्हें अपना भला ढूंढने में देरी हो गई थी। ये जेवलिन गलती से पाकिस्तानी खिलाड़ी ने ले लिया था।

गुरुवार को नीरज चोपड़ा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और लिखा कि- 'मेरी आप सभी से विनती है की मेरे कमेंट्स को अपने गंदे एजेंडा को आगे बढ़ाने का माध्यम न बनाए। स्पोर्ट्स हम सबको एकजूट होकर साथ रहना सिखाता हैं और कमेंट करने से पहले खेल के रूल्स जानना जरूरी होता है।'

मीडिया को दिए इंटरव्यू में नीरज चोपड़ा ने कहा था कि 'फाइनल मुकाबले की शुरुआत में जब मुझे अपना भाला भेंकना था, तो मुझे वह मिल नहीं रहा था। अचानक मेरी नजर पाकिस्तान के एथलीट पर पड़ी जो मेरा जेवलिन लेकर घूम रहे थे। ऐसे में मैंने उनसे कहा कि भाई यह जेवलिन मेरा है, मुझे दे दों। उन्होंने मेरा जंवलिन वापस कर दिया। इसी चक्कर में मैंने अपना पहला थ्रो जल्दबाजी में फेंका था।'

हालांकि खेल में इस तरीके की गलती होती रहती है, लेकिन उनके बयान के तुरंत बाद अरशद नदीम ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को बवाल बना दिया गया है। कोई कह रहा है कि जानबूझकर पाकिस्तानी खिलाड़ी ने नीरज चोपड़ा का भाला लिया, तो कोई नीरज की हौसला अफजाई कर रहा है। वहीं, फिल्मेकर अशोक पंडित ने 'यह वीडियो शेयर कर लिखा कि खेल के मैदान में भी यह पाकिस्तानी अपनी आतंकवादी हरकतों से बाज नहीं आते ! 
इस पाकिस्तानी अरशद नदीम ने नीरज चोपड़ा का जेवलीन चुरा लिया ताकि नीरज चोपड़ा गोल्ड नहीं जीत पाए ! लेकिन नीरज की अचानक नजर पड़ी और उसने अरशद से जेवेलिन वापस ले लिया !नीरज फिर भी अरशद की तारीफ करता रहा!'

बता दें कि 23 वर्षीय नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में इतिहास रचते हुए ओलंपिक में ट्रैक और फील्ड में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने दूसरे थ्रो में 87.58 मीटर दूर भाला फेंककर इतिहास रचा था। वहीं, पाकिस्तान के एथलीट ने 84.62 का सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका था, जो पदक के लिए पर्याप्त नहीं था। 

ये भी पढे़ं- अपनी उस फैन से मिलीं मैरीकॉम जो ओलंपिक में हार के बाद फूट-फूटकर रोने लगी थी

Tokyo Paralympics 2020: तीसरे दिन भारत की शानदार शुरुआत, पैडलर भावना पटेल ने ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से हराया

PREV

Recommended Stories

Messi मुंबई आ रहे हैं: कोलकाता बवाल के बाद हाई अलर्ट, स्टेडियम में पानी की बोतल भी नहीं ले जा सकेंगे
'कोलकाता शर्मसार, दुनियाभर में बेइज्जती'…मेसी इवेंट में बवाल पर भड़की BJP, ममता बनर्जी की पार्टी भी नाराज