विश्वनाथन आनंद ने कहा- भारत में शतरंज ओलंपियाड का आयोजन खुशी की बात, निहाल सरीन करेंगे अच्छा प्रदर्शन

पांच बार के विश्व शतरंज चैंपियन ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने कहा है कि यह खुशी की बात है कि भारत में शतरंज ओलंपियाड का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि निहाल शरीन अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

चेन्नई। भारत शतरंज ओलंपियाड 2022 की मेजबानी कर रहा है। इसका आयोजन चेन्नई में किया जा रहा है। पांच बार के विश्व शतरंज चैंपियन ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन (Viswanathan Anand) आनंद इस बात से खुश हैं कि भारत में इस तरह के विश्व स्तर की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

एशियानेट की रिपोर्टर से बात करते हुए विश्वनाथन आनंद ने कहा कि मैं इस बात से बहुत उत्साहित हूं कि भारत में इस तरह के बड़े चेस इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। पहली बार भारत में ऐसा आयोजन किया जा रहा है। यह और भी खुशी की बात है कि इवेंट का आयोजन मेरे होम सिटी चेन्नई में हो रहा है। यह दुनिया के सबसे बड़े चेस इवेंट में से एक है। इसमें एक सौ से अधिक देशों के एक हजार से अधिक चेस प्लेयर शामिल होंगे। 

Latest Videos

"

निहाल सरीन करेंगे अच्छा प्रदर्शन
चेन्नई के चेस प्लेयर निहाल सरीन के संबंध में विश्वनाथन आनंद ने कहा कि पिछले साल उसने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया था। उसे बहुत ऊंची रेटिंग मिली थी। निहाल के लिए यह इवेंट बड़ा मौका है। मुझे पूरी उम्मीद है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेगा। मुझे लगता है कि वह मुख्य टीम में शामिल होगा। इस बात की काफी संभावना है कि उसे ओलंपियाड में खेलने का मौका मिले। मुझे उम्मीद है कि जुनियर टीम के खिलाड़ी अर्जुन, निहाल, प्रग और गोकेश को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें-  युवा पीढ़ी को शूटिंग के क्षेत्र में प्रोत्साहित कर रहे हैं अभिनव बिंद्रा, ओलंपिक में भारत को दिलाया था गोल्ड

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट