FIFA World Cup Final: कौन बनेगा फीफा वर्ल्ड कप का चैंपियन? किस टीम के जीतने की हो गई भविष्यवाणी

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup) के रोमांच चरम पर है और फुटबाल फैंस उस घड़ी का इंतजार कर रहे हैं जब दो टीमें आपस में लड़कर जीतने की कोशिश करेंगी। 2022 का फीफा वर्ल्ड कप फाइनल अर्जेंटीना बनाम फ्रांस (Argentina vs France) के बीच होने वाला है।
 

Who Will Win FIFA World Cup Final. दुनिया को 18 दिसंबर को नया फुटबाल विश्व चैंपियन मिलने वाला है। फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच मुकाबला होना है और यह भविष्यवाणी भी की जा चुकी है कि इस बार का चैंपियन कौन होगा। कतर के लुसैल स्टेडियम में यह फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार 18 दिसंबर 2022 को रात 8.30 बजे शेड्यूल है। एक तरफ वर्ल्ड के सबसे बड़े स्टार फुटबालर लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना है तो दूसरी तरफ डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस है जिसके पास कलियन एमबाप्पे जैसा सुपर स्टार है। आइए जानते हैं आखिर कौन जीतने वाला है फीफा विश्व कप...

क्या हो रही है भविष्यवाणी
ब्राजील में एक भविष्यवक्ता हैं जिनका नाम एथोस सैलोम है जिन्हें मॉडर्न नास्त्रेदम कहा जाता है। 36 साल के सैलोम ने फीफा वर्ल्ड कप की भविष्यवाणी कर दी है और उनकी फेवरेट टीम अर्जेंटीना है। दरअसल एथोस सैलोम ने ही यह भविष्यवाणी की थी कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेला जाएगा। यह बिलकुल सटीक हुआ। इसलिए माना जा रहा है कि मॉडर्न नास्त्रेदम की भविष्यवाणी सही होने वाली है।

Latest Videos

इन खिलाड़ियों पर दारोमदार

दूसरा प्रेडिक्शन क्या है
फुटबाल का सबसे चर्चित क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व कैप्टन रॉय कीन ने भी फीफा वर्ल्ड कप 2022 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। इस पूर्व खिलाड़ी की बात को माना जाए तो फाइनल में अर्जेंटीना की टीम बड़े अंतर से मैच जीतने वाली है। पूर्व कप्तान का मानना है कि अर्जेंटीना की टीम का तालमेल फ्रांस से कहीं ज्यादा बेहतर है। इसलिए वे ही मैच विनर होंगे। कप्तान लियोनेल मेसी जादुई खेल दिखा रहे हैं और वे फाइनल जीतकर अर्जेंटीना को ट्रॉफी दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

हेड टू हेड मुकाबले

यह है अर्जेंटीना की टीम
अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनज हैं। साथ ही जेरोनिमो रूली और फ्रेंको अरमानी भी गोलकीपर हैं। वहीं डिफेंडर्स में नहुएल मोलिना, गोंजालो मोंटिल, क्रिस्टियन रोमेरो, जर्मन पेजेला, निकोलस ओटामेंडी, लिसेंड्रो मार्टिनेज, मार्कोस एक्यूना, जुयान फोयथ शामिल हैं। वहीं मिडफील्डर रोड्रिगो डी पॉल, लिएंड्रो पेरेडस, एलेक्सिस मैक, रोड्रिगेज, पापू गोमेज, फर्नांडीज शामिल हैं। वहीं फॉरवर्ड प्लेयर्स में लियोनेल मेसी, डी मारिया, लुटारो मार्टिनेज, जूलियन अल्वारेज, डायबाला, एंजेल कोरिया और अल्माडा शामि हैं।

यह है फ्रांस की टीम
फ्रांस की टीम के गोलकीपर अल्फांसो एरिओला, ह्यूगो लोरिस और स्टीव मंडंडा शामिल हैं। वहीं डिफेंडर एक्सल दिसासी, लुकास हर्नांडेज, थियो हर्नांडेज, इब्राहिमा कोनाटे, जूल्स कोटे, बेंजामिन पावर्ड, विलियम सलीबा, दयोट उपामेकानो और राफेल शामिल हैं। मिडफील्डर के तौर पर कैमाविंगा, युसूफ फोफाना, माटेओ गुएन्डौदी, एड्रियन रैबियोट, तचौमेनी, जॉर्डन वेरेट शामिल हैं। जबकि फॉरवर्ड प्लेयर्स में किंग्सले कोमन, ओस्मान डेम्बेले, ओलिवियर गिरौद, एंटोनी ग्रीजमैन, किलियन एम्बाप्पे, मार्कस थुरम और रैंडल कोलो मुनी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें

FIFA World Cup 2022: फाइनल में उतरते ही लियोनेल मेसी बना देंगे यह 5 बड़े रिकॉर्ड्स
 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025