Wimbledon 2021: रोजर फेडरर का जलवा बरकरार, 104वीं जीत के साथ 18वीं बार चौथे राउंड में पहुंचे

रोजर फेडरर शनिवार को 18वीं बार विंबलडन के अंतिम 16 में पहुंचे। विंबलडन में 16 के दौर में पहुंचने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज व्यक्ति हैं। उनका सामना सोमवार को इटली के लोरेंजो सोनेगो से होगा।

Asianet News Hindi | Published : Jul 4, 2021 2:55 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : स्विट्जरलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर (Roger Federer) ने ब्रिटिश खिलाड़ी कैमरन नोरी पर चार सेटों की जीत के साथ शनिवार को 18वीं बार विंबलडन (Wimbledon 2021) के अंतिम 16 में अपनी जगह बनाई। 8 बार के चैंपियन फेडरर ने 6-4, 6-4, 5-7, 6-4 से जीत हासिल की और अपने करियर में 69वीं बार ग्रैंड स्लैम के चौथे दौर में खेलेंगे। इसके साथ ही फेडरर नौवीं बार विंबलडन जीतने की दावेदारी में बने हुए हैं। उन्होंने 8 बार ये टूर्नामेंट जीता है। क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए उनका सामना सोमवार को इटली के लोरेंजो सोनेगो से होगा।

अपनी जीत के बाद फेडरर ने कहा कि विंबलडन उनके लिए हमेशा से ही स्पेशल जगह रखता है। उन्होंने कहा कि ‘मुझे उम्मीद है कि अभी भी मुझमें थोड़ा बहुत खेल बचा है और यह स्पेशल है, क्योंकि 40 साल का होने से पहले यह मेरा आखिरी ग्रैंड स्लैम है। बता दें कि फेडरर 5 हफ्ते बाद 40 साल के हो जाएंगे। वह अबतक 104वां विंबलडन मैच जीत चुके हैं।

39 साल की उम्र में फेडरर ने किया कमाल
रोजर फेडरर ओपन एरा में विंबलडन में 16 के दौर में पहुंचने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज व्यक्ति हैं। 1969 में पंचो गोंजालेस (41) और 1975 में केन रोजवेल (40) के बाद वह 38 साल के उम्र में ऐसा करने वाले तीसरे व्यक्ति हैं।

ये भी पढ़ें- Euro2020: यूक्रेन 4-0 से हराकर इंग्लैंड ने बनाई सेमीफाइनल में जगह, इस दिन होगा डेनमार्क से मुकाबला

अनुष्का शर्मा ने एक्सेप्ट किया विराट कोहली का चैलेंज, देखें मजेदार वीडियो किसे मिली जीत

Share this article
click me!