सार
यूरो कप 2020 के दूसरे क्वार्टर फाइनल्स मैच में डेनमार्क ने 2-1 से चेक रिपब्लिक को हराकर सेमीफाइनल्स में अपनी जगह पक्की की। वहीं, दूसरे मैच में इंग्लैंड ने यूक्रेन को 4-0 से पटकनी देकर सेमीफाइनल में एंट्री की।
स्पोर्ट्स डेस्क : यूरो कप 2020 (UEFA Euro 2020) अब अपने अंतिम दौर में पहुंचता जा रहा है। शनिवार को हुए क्वार्टर फाइनल्स मैच में 2 टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। पहला मैच डेनमार्क और चेक रिपब्लिक (Denmark vs Czech Republic) के बीच हुआ। जिसमें डेनमार्क ने 2-1 से चेक रिपब्लिक को हराकर सेमीफाइनल्स में अपनी जगह पक्की की। वहीं, दूसरे मैच में इंग्लैंड ने यूक्रेन (England vs Ukraine) को 4-0 से पटकनी देकर सेमीफाइनल में एंट्री की। अब इंग्लैंड और डेनमार्क फाइनल्स के लिए आपस में भिड़ेंगे।
डेनमार्क बनाम चेक रिपब्लिक
डेनमार्क ने शनिवार को चेक गणराज्य को 2-1 से हराकर यूरो 2020 के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। डेनमार्क के लिए थॉमस डेलाने और कैस्पर डोलबर्ग ने पहले हाफ में ही शानदार गोल दागे। वहीं, पैट्रिक स्किक ने दूसरे हाफ में चेक रिपब्लिक के लिए गोल किया। हालांकि उनका गोल टीम को जीत नहीं दिला सका। लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट के अपने पांचवें गोल के साथ पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बराबर सबसे ज्यादा गोल कर लिए है। बता दें कि यूरो 2004 के अंतिम आठ में चेक ने डेनमार्क की 3-0 हराया था। उसके बाद यूरो 2020 ने उन्होंने अपनी हार का बदला लिया और तीसरी बार सेमीफाइनल में पहुंचे।
इंग्लैंड बनाम यूक्रेन
वहीं, शनिवार को रोम में हुए इंग्लैंड और यूक्रेन के बीच में इंग्लैंड ने एक तरफा मैच में जीत हासिल की। हैरी केन ने दो बार गोल कर इंग्लैंड को यूरो 2020 के सेमीफाइनल में पहुंचा दिया और यूक्रेन पर 4-0 से करारी शिकस्त दी। इसके बाद हैरी मैगुइरे ने एक गोल किया और जॉर्डन हेंडरसन को चौथा गोल करने का मौका मिला और बड़ी आसानी से इंग्लैंड ने यूक्रेन को हरा दिया।
इंग्लैंड और डेनमार्क के बीच सेमी फाइनल्स
अब मंगलवार को डेनमार्क और इंग्लैंड के बीच वेम्बली में सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। इंग्लैंड पहली बार यूरोपीय चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंची है और 1966 के बाद से पहले बड़े अंतरराष्ट्रीय खिताब का इंतजार कर रही है।
इससे पहले यूरो 2020 के पहले क्वार्टरफाइनल में स्पेन ने शुक्रवार को रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में स्विट्जरलैंड को हरा दिया। दूसरे क्वार्टर फाइनल में इटली ने बेल्जियम को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री की। अब दोनों टीमों का मुकाबला 7 जुलाई, 2021 को सेमीफाइनल्स में होगा।
ये भी पढ़ें- Euro2020: सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई हुई स्पेन और इटली की टीम, इस दिन होगा महामुकाबला